हीरोइन को थप्पड़ मारना चाहते थे पिता, 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना ने बताई वजह, बोले- पेरेंट्स...

फरहाना भट्ट ने शो के दौरान गौरव खन्ना के टीवी करियर और टीवी एक्टर होने पर भद्दा कमेंट किया था. इसी बात से नाराज होकर एक्टर के पिता ने कहा था कि वो फरहाना भट्ट को थप्पड़ मारना चाहते थे. पिता के इस कमेंट पर अब गौरव ने सफाई दी है.

Advertisement
फरहाना भट्ट के लिए गौरव के पिता ने क्या कहा था? ( Photo: Instagram @gauravkhannaofficial, @gauravkhannaofficial) फरहाना भट्ट के लिए गौरव के पिता ने क्या कहा था? ( Photo: Instagram @gauravkhannaofficial, @gauravkhannaofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 जीतकर एक नया बार सेट कर दिया है. फिलहाल वो अपनी सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच अब गौरव ने बताया कि बिग बॉस करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई. इसके साथ उन्होंने फरहाना भट्ट के लिए किए गए अपने पिता के कमेंट को भी डिफेंड किया. 

Advertisement

पिता के कमेंट पर क्या बोले गौरव?

दरअसल, गौरव खन्ना के पिता विनोद खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फरहाना भट्ट को थप्पड़ मारना चाहते हैं. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में पिता के इस कमेंट पर गौरव ने सफाई दी. गौरव ने कहा कि फरहाना ने उनके टीवी प्रोफेशन पर जो कमेंट किया था, उससे गुस्सा होकर उनके पिता ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने वाली बात कही थी. 

ईटाइम्स संग बातचीत में गौरव बोले- बड़े-बुजुर्ग ऐसे ही होते हैं. पेरेंट्स इसी तरह बिहेव करते हैं, क्योंकि वो हर किसी को अपने बच्चे की तरह ही देखते हैं. जैसे किसी के घर पर जब दो बच्चे झगड़ा करते हैं, तो एक मां कभी भी उन्हें डायरेक्टली नहीं डांटती. मगर लोग हर किसी में गलती ढूंढ निकालते हैं. 

गौरव ने आगे कहा- जब कंटेस्टेंट्स ने मेरे खिलाफ बातें बोलीं, भले ही शो में कहा हो या फिर बाहर निकलने के बाद, तो मैंने उनकी किसी भी बात पर रिएक्ट ना करने का फैसला किया था. वो उनकी सोच है और मैं उसकी इज्जत करता हूं. अगर उनकी नजर में वो जीतना डिजर्व करते थे, तो कोई बात नहीं. वो अपनी इस सोच के साथ खुश रहें. उन्हें भी एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिला और मैं कभी उनके रास्ते में नहीं आया. तो फिर मैं बड़ों पर कैसे सवाल उठा सकता हूं?

Advertisement

गौरव खन्ना के पिता ने फरहाना भट्ट के बारे में क्या कहा था?

दरअसल, शो के दौरान फरहाना भट्ट ने गौरव के टीवी करियर और टीवी एक्टर होने पर भद्दा कमेंट किया था. इसी से नाराज होकर एक्टर के पिता ने कहा था- जब फरहाना भट्ट ने गौरव का मजाक उड़ाते हुए उन्हें गलत तरीके से 'सुपरस्टार' कहा. गौरव के काम और एक्टर के तौर पर उनके करियर पर सवाल उठाया, तो मुझे बहुत गुस्सा आया था. इस बात ने मेरा बहुत दिल दुखाया था. अगर मैं अपने बेटे की जगह होता तो मैं फरहाना को थप्पड़ जड़ देता. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement