बिग बॉस 15 के पहले वीकेंड का वार में काफी ड्रामा हुआ. सलमान खान ने शो में जहां मस्ती की वहीं बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास भी लगाई. काफी डांट-फटकार सुनने के बाद प्रतीक टूट गए और सलमान के जाने के बाद वे फूट-फूटकर रोने लगे. प्रतीक का यह ब्रेकडाउन देख गौहर खान का दिल पिघल गया है.
गौहर ने ट्वीट किया- 'गलती सबसे होती है, पर उसके आधार पर किसी का करियर या उसके हालात पर ये मुहर लगा देना कि वो सिर्फ रियलिटी शो से रियलिटी शो में ही जा पाएगा, यह एक यंग शख्स के लिए निराशाजनक बात होगी...हां प्रतीक अग्रेसिव है अपने गेम प्लान में, पर मैं उम्मीद करती हूं कि वो अपने बर्ताव में सुधार लाएगा! #BB15 #genuineplayeratleast'.
Bigg Boss 15: कंटेस्टेंट्स से बोले Salman Khan - 'राज कुंद्रा भी समझ गया', शमिता ने ऐसे किया रिएक्ट
गौहर ने एक अन्य ट्वीट में शो में प्रतीक की हरकत का बचाव करते हुए लिखा- 'ताला तो अंदर से लगता है ना? नहाने के लिए इंसान अंदर से लॉक करते हैं, बाहर से कुंडी निकालने से अंदर का लॉक कैसे खुलता है. ऐसे तो बाहर से नॉक करने से भी कई बार दरवाजा खुल जाता है...' इस ट्वीट से साफ है कि गौहर को प्रतीक की हरकत सिर्फ एक गेम प्लान लगा. उन्होंने प्रतीक की गलती पर एक शब्द नहीं कहा पर सलमान के सख्त रवैये पर टिप्पणी कर दी है.
BB: बाथरूम में नहा रही थीं विधि पंड्या, दरवाजे का लॉक तोड़ते दिखे प्रतीक सहजपाल, मचा बवाल
एक बात और कि गौहर ने अपने ट्वीट में प्रतीक सहजपाल को शो का सच्चा खिलाड़ी भी बताया है. गौहर के इस ट्वीट से तो यही लगता है कि वे आगे भी प्रतीक के सपोर्ट में नजर आएंगी. गौहर के अलावा शेफाली जरीवाला ने भी प्रतीक का साथ दिया है. उन्होंने ट्वीट किया- 'तुम तो बहुत अच्छा खेल रहे हो...मजबूत बने रहो और अपने गुस्से पर काबू रखो...तुम बहुत आगे जाओगे.'
aajtak.in