दबंग टूर में बिजी Salman Khan, BB वीकेंड का वार होस्ट करेंगी Farah Khan, लगाएंगी घरवालों की क्लास

सलमान को रिप्लेस करेंगी फिल्ममेकर फराह खान. कलर्स के इंस्टा हैंडल पर फराह खान के वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करने की जानकारी दी गई है. फरहा खान की फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा गया है- खूब जमेगी मस्ती जब आएंगी फराह खान लेने सबकी क्लास.

Advertisement
सलमान खान-फराह खान सलमान खान-फराह खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST
  • वीकेंड का वार में नहीं दिखेंगे सलमान खान
  • फराह ने किया सलमान को रिप्लेस

बिग बॉस फैंस को वीकेंड का वार एपिसोड का पूरे हफ्ते इंतजार रहता है. लेकिन शनिवार यानी 11 दिसंबर को सलमान खान लवर्स को रियलिटी शो देखने के बाद निराशा हो सकती है. क्योंकि उनके फेवरेट सलमान खान शो होस्ट नहीं करते नजर आएंगे.

सलमान नहीं, फराह खान लगाएंगी घरवालों की क्लास

अरे हम मजाक नहीं कर रहे, शनिवार के एपिसोड में सलमान खान नजर नहीं आएंगे. सलमान को रिप्लेस करेंगी फिल्ममेकर फराह खान. कलर्स के इंस्टा हैंडल पर फराह खान के वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करने की जानकारी दी गई है. फराह खान की फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा गया है- खूब जमेगी मस्ती जब आएंगी फराह खान लेने सबकी क्लास.

Advertisement

Anushka Sharma Virat Kohli Wedding Anniversary: अनुष्का ने शेयर की विराट संग क्रेजी फोटोज, भूलकर भी ना करें मिस

सलमान खान की गैरमौजूदगी की वजह खोजने वाले फैंस को बता दें कि वो अपने दबंग टूर में बिजी हैं. सलमान खान रियाद में कंसर्ट कर रहे हैं. इस वजह से वे बिग बॉस की शूटिंग करने का वक्त नहीं निकाल पाए. सलमान खान की जगह इस वीकेंड का वार फराह खान घरवालों की क्लास लेती दिखेंगी.

महीनों बाद घर लौटे अरहान, बेटे को लेने एयरपोर्ट पर साथ आए Malaika Arora-Arbaaz Khan
 

पहले शहनाज गिल के वीकेंड का वार होस्ट करने की खबरें आ रही थीं. पर अब साफ हो गया कि फराह खान शो होस्ट करेंगी. फराह खान बिग बॉस की तगड़ी फैन हैं. वे हर सीजन को फॉलो करती हैं. फराह खान पहले भी सीजन 15 में नजर आ चुकी हैं. अब एक बार फिर फराह घर में आकर क्या समीकरण बदलती हैं, ये देखना मजेदार होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement