'तुम भी बदल गए', सांप कांड के बीच एल्विश ने सलमान संग शेयर की फोटो, लिखा क्रिप्टिक मैसेज

एल्विश यादव को पिछले हफ्ते आए बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार एपिसोड में देखा गया था. यहां वो भोजपुरी एक्ट्रेस मनीष रानी के साथ पहुंचे थे. अब इसी एपिसोड एक दौरान सलमान संग ली गई फोटो को एल्विश ने शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ लिखा एल्विश का मैसेज काफी अजीब है.

Advertisement
एल्विश यादव, सलमान खान एल्विश यादव, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

बिग बॉस ओटीटी 2  के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों विवादों में बने हुए हैं. एल्विश का नाम नोएडा में चल रहे सांपों के जहर की तस्करी मामले में आने के बाद वो मुश्किलों में फंसे हुए हैं. इस मामले में नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर से पूछताछ भी की थी. अब एल्विश ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ फोटो शेयर की है. ध्यान देने वाली बात उनकी पोस्ट का कैप्शन है.

Advertisement

एल्विश यादव को पिछले हफ्ते आए बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार एपिसोड में देखा गया था. यहां वो भोजपुरी एक्ट्रेस मनीष रानी के साथ पहुंचे थे. दोनों ने अपने नए गाने 'बोलेरो' के म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने गए थे. दोनों ने डांस किया और होस्ट सलमान खान के साथ खूब मस्ती भी की थी. अब इसी एपिसोड एक दौरान सलमान संग ली गई फोटो को एल्विश ने शेयर किया है.

फोटो में एल्विश यादव और सलमान खान के साथ स्माइल करते हुए खड़े पोज कर रहे हैं. हालांकि इस तस्वीर के साथ लिखा एल्विश का मैसेज काफी अजीब है. एल्विश ने कैप्शन में लिखा, 'वक्त अजीब चीज है इसके साथ ढल गए. तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए.' एल्विश अपने इस कैप्शन से किस ओर इशारा कर रहे हैं, इसे समझ पाना काफी मुश्किल है.

Advertisement

इस फोटो को यूजर्स का भी मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सलमान खान और एल्विश यादव दोनों के फॉलोअर्स आ गए हैं. सलमान के फैंस का कहना है कि सुपरस्टार के सामने कोई कुछ नहीं है. वहीं एल्विश के फैंस भी उनके लिए ऐसा ही कुछ कह रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि एल्विश ने सलमान को अपने यूट्यूब वीडियोज में काफी बातें सुनाई हैं. अब वो ये सब कर रहे हैं.

सांप कांड की बात करें तो नोएडा के सेक्टर 49 में एक रेड के दौरान सांप और उनका जहर बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले में एल्विश का नाम भी आया. एल्विश पर आरोप लगे थे कि वो गैर-कानूनी रूप से सांपों के जहर की तस्करी करते हैं और रेव पार्टी का आयोजन करवाते हैं. इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने मंगलवार, 7 नवंबर को एल्विश यादव से मामले को लेकर पूछताछ भी की थी. दूसरी तरफ पुलिस ने पकड़े गए पांचों आरोपियों की कस्टडी कोर्ट से पा ली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement