'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' नहीं बनाना चाहती थीं एकता कपूर, फिर कैसे हुईं राजी? बोलीं- बचपन...

प्रोड्यूसर एकता कपूर कई सालों के बाद अपना हिट टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन ला रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने फैंस के साथ अपनी दिल की बात शेयर की है. एकता ने बताया कि वो पहले शो को वापस नहीं लाना चाहती थीं.

Advertisement
एकता कपूर, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी एकता कपूर, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

टीवी की सबसे चहीती बहू 'तुलसी' अब एक नई कहानी के साथ वापस आ रही है. करीब 17 सालों के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन ला रही हैं जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. इस खास मौके पर एकता ने फैंस के साथ अपनी दिल की बात भी शेयर की है. 

Advertisement

एकता कपूर ने बताया शो को वापस लाने का कारण

एकता कपूर ने अपने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' दोबारा टीवी पर लाने का कारण बताया है. उनका कहना है कि वो पहले इस ख्याल से इनकार कर चुकी थीं. वो लोगों की पुरानी यादों को दोबारा नहीं छेड़ना चाहती थीं. 

एकता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 25 साल पूरे होने को आए और इसे फिर से टीवी पर ऑन-एयर करने की बातें उठने लगीं, तो मेरा पहला रिएक्शन था नहीं! बिल्कुल नहीं. मैं क्यों उस पुरानी याद को छेड़ना चाहूंगी? जो लोग पुरानी याद को समझते हैं, वो जानते हैं कि उन यादों से कभी जीता नहीं जा सकता. वो हमेशा स्पेशल रही हैं और रहेंगी.

'हम अपने बचपन को जैसे याद करते हैं और वो असल में जैसा रहा है, दोनों में फर्क है और रहेगा भी. साथ ही टीवी की दुनिया अब बहुत बदल चुकी है. एक वक्त था जब सिर्फ 9 शहरों में हमारी ऑडियंस की संख्या बंटी हुई थी. आज वही संख्या कई अलग-अलग टुकड़ों में बंट गई है, अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फैल चुकी है.'

Advertisement

टीवी की दुनिया में आया बदलाव, शो ने दी महिलाओं को आवाज

एकता ने आगे उनके शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की विरासत और उससे आए बदलाव पर बात की. उन्होंने लिखा, 'क्या ये शो की उस विरासत को संभाल पाएंगे ? उस ऐतिहासिक TRP को जो फिर कभी किसी और सीरियल को नहीं मिली. लेकिन क्या TRP ही उस शो की असली विरासत थी? क्या वो बस नंबर्स का खेल था? एक इंटरनेशनल संस्था की रिसर्च में सामने आया कि इस शो ने भारतीय घरों की महिलाओं को एक आवाज दी.'

'2000 से 2005 के बीच पहली बार औरतें घर की बातचीत में हिस्सा लेने लगीं. एक बदलाव जो सीधे तौर पर भारतीय टेलीविजन और खासकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की जैसे सीरियल्स से हुआ था. क्योंकि सास भी... एक ग्लोबल एंबेसडर बन गया था, जिसने भारत की कहानी को दुनिया भर में पहुंचाया. ये सिर्फ एक डेली सोप नहीं था. इसने घरेलू शोषण, वैवाहिक बलात्कार, एज शेमिग और इच्छामृत्यु जैसे मुद्दों को भारतीय डाइनिंग टेबल्स की चर्चा का विषय बनाया और यही इस कहानी की असली विरासत थी. '


कैसे हुई 'क्योंकि सास भी... 2' वापस लाने की प्लानिंग?

एकता ने आगे अपने शो को वापस लाने की प्लानिंग पर बात की. उन्होंने बताया कि वो एक ऐसा शो लेकर आना चाहती थीं जो TRP से हटकर उन मुद्दों को ऑडियंस के बीच लेकर आए जिससे लोगों के बीच उन मुद्दों पर बातचीत हो. प्रोड्यूसर ने बताया, 'अपनी टीम से बातचीत में ये बात सामने आई कि शो का अचानक ही खत्म हो जाना एक अधूरा सा एहसास छोड़ गया था. तो जब केविन वाज, उनकी टीम, चैनल हेड्स और बालाजी की पूरी टीम साथ बैठी और उन्होंने सोचा, तो मैंने खुद से पूछा... क्या हम आज की स्टोरीटेलिंग फॉर्मेट्स से अलग रहकर फिर से वैसी ही कहानियां ला पाएंगे जो टीवी के जरिए से उन परेशानियों की ओर ऑडियंस का ध्यान खींच पाए जो एक समय पर कहानिया किया करती थीं?'

Advertisement

एकता ने आगे बताया कि उन्होंने अपने आप से ऐसे कई सारे सवाल किए जिनका जवाब वो ढूंढना चाहती थीं. उनका मानना था कि वो एक ऐसे शो को लेकर आना चाहती हैं जो समाज में एक मिसाल के रूप में देखा जाए. और जो आज के समय में लोगों पर असर डाले और उन्हें सोचने पर मजबूर करे. एकता को जैसे ही अपने सवालों के जवाब मिले, उनके चेहरे पर अपने आप एक मुस्कान आ गई और इसी के बाद उन्होंने शो वापस का फैसला लिया. 

बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' एक नई कास्ट के साथ नई कहानी को लेकर आएगा, जिसमें कुछ पुरानी कास्ट जैसे स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय और हितेन तेजवानी जैसे एक्टर्स शामिल होंगे. शो 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे ऑन-एयर होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement