अपने भोलेपन, संस्कार और प्यार से घर-घर तक पहुंचने वाली गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी बहुत जल्द होम हेल्पर के रूप में नजर आने वाली हैं. हॉटस्टार पर बहुत जल्द आकाश गोयला की मिनी सीरीज लंच स्टोरीज का चैप्टर 2- द डेट स्टोरी आने के लिए तैयार है. इस सीरीज के चैप्टर 2 में देवोलीना भट्टाचार्जी एक मेड का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. आज तक से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने इस बारे में बताया.
2019 में किया था डिजिटल डेब्यू
देवोलीना ने बताया कि उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू 2019 में उल्लू ऐप की वेब सीरीज 'स्वीट लाइ' से किया था. उन्होंने कहा कि, "पहली वेब सीरीज मैंने तब की थी जब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे थे. उस समय मैंने उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए एक वेब सीरीज की थी, जो एक हाउस वाइफ की क्यूट सी स्टोरी थी. उसके बाद ओटीटी पर ये मेरी दूसरी स्टोरी है. ओटीटी फ्लेटफॉर्म में बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं जहां पर हम अभी भी कम्फर्टेबल नहीं हो पाए हैं. इसलिए मुझे थोड़ा समय लग गया ऐसी स्टोरी मिलने में जहां मैं अपने कैरेक्टर को एन्जॉय कर सकूं और साथ ही उस किरदार को निभाते हुए मैं कम्फर्टेबल भी हो सकूं. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जो स्टोरी है वो आप अपने इर्द-गिर्द हर दिन देखते हैं. ऐसे इंसिडेंट्स होते रहते हैं. हर इंसान के अलग सपने होते हैं जब ऐसे दो लोग मिलते हैं और जो कहानी निकलकर आती है वही दिखाया है लंच स्टोरीज में."
कोविड वॉरियर्स की कहानी
लंच स्टोरीज चैप्टर 1 में कोविड वॉरियर्स यानी उन डॉक्टर्स और नर्स की कहानी दिखाई गई है जो कोविड मरीजों के बीच रहकर अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए अपने परिवार से दूर रहे. चैप्टर 2 में एक मेड और उसकी मालकिन की स्टोरी दिखाई जाएगी. कहानी के बारे में बताते हुए देवोलीना ने कहा, "ये दो औरतों की कहानी है जिसमें मैं एक मेड का किरदार निभा रही हूं. ये किरदार बहुत ही अलग है और मैंने बहुत ही एन्जॉय किया इस किरदार को.
अलविदा बिक्रमजीत: आर्मी से रिटायर होने के बाद बने कामयाब एक्टर, ऐसा रहा सफर
सिर्फ बड़े लोगों के नहीं छोटों के भी होते हैं सपने
बड़े लोगों के तो सपने होते ही हैं साथ ही जो छोटे लोग होते हैं जैसे मेड हो गए, ड्राइवर्स हो गए इन सबके सपने भी होते हैं. पर ये अपने सपने को पूरा करना अफोर्ड नहीं कर पाते हैं और अगर इनके सपनों को पूरा करने के लिए कोई मदद करे तो वो अपना मुकाम पा सकते हैं. ये स्टोरी बहुत लोगों को इंस्पायर करने वाली है स्पेशली उन औरतों को जिनके घर पर काम करने वाली मेड आती हैं और अपना काम करके चली जाती हैं लेकिन हम कभी भी उनसे उनकी निजी जिन्दगी के बारे में नहीं पूछते, वो कैसे अपना घर चलाती हैं, क्या परेशानियां हैं ये सब हम इग्नोर कर देते हैं."
सगाई के वक्त अपने प्यार का इजहार करते हुए रो पड़े थे संकेत भोसले, सुगंधा ने पोंछे आंसू, Video
लोअर क्लास की महिलाओं की महत्वकांक्षाएं
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, "मैं स्टोरी के बारे में ज्यादा तो नहीं बताऊंगी, बस इतना कहूंगी कि इस मेड के कुछ सपने हैं. देखा जाए तो जो लोअर क्लास की औरतें होती हैं वो बहुत जल्दी अपने पति के विरुद्ध नहीं जा पाती हैं और ना ही अपनी महत्वकांक्षाएं बता पाती हैं. ये किरदार भी वैसा ही है. वो बस अपना काम करती हैं लेकिन फिर उसको एहसास होता है कि उसका अपना अलग एक सपना है. उसे खुद भी एहसास होता है साथ ही वो अपनी ओनर लेडी को भी एहसास करवाती हैं. ओनर की लाइफ में अपनी कुछ परेशानियां हैं, लेकिन जो मेड है वो उसे एहसास दिलाती है कि आप इस चीज़ के लिए नहीं बल्कि इस चीज के लिए बने हो. उसके बाद जब दोनों अपने सपनों को पूरा करने की क्या कोशिश करते हैं, कैसे एक दूसरे का साथ भी देते हैं, सपोर्ट करते हैं और सारी परेशानियों से लड़ते हैं. ये सब है इस कहानी में."
मेड के रोल में कैसे हुईं फिट?
देवोलीना भट्टाचार्जी ने आज तक को ये भी बताया कि उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए काफी होमवर्क किया है और अपने सभी मेड्स से बहुत कुछ चीजें सीखी हैं. उन्होंने कहा, "मेरे घर में तो काफी मेड्स आए हैं. उनके साथ मेरी बहुत सारी चीजें कनेक्ट हुई हैं. उनकी बहुत सारी चीजों को नजर में रखकर ये किरदार निभाया है. देखा जाए तो ये किरदार निभाने के लिए मैं अपने सारे मेड्स से ही इंस्पायर हुई हूं. जब भी मैं कुछ सीन करती थी तो मैं हमेशा अपने मेड्स को सामने रखकर सोचती थी की वो इस सिचुएशन में क्या करती थी? क्या बोलती थी? 100 प्रतिशत मैंने बहुत सारी चीजें उनकी देखी हैं, सीखी हैं और ऑब्जर्व की हैं. मेरी बहुत सारी स्टोरीज हैं जो मेरी मेड के साथ हुई हैं. मेरा मेरी सभी मेड के साथ बहुत अच्छा कनेक्शन रहा है.
साधना कुमार