शाहरुख खान की फिल्म में किया काम, 30 साल का एक्सपीरियंस, कर रहीं काम की तलाश

डेलनाज ईरानी ने एक हैरान-परेशान करने वाली बात शेयर की है. डेलनाज ने नीना गुप्ता की राह पर चलते हुए मेकर्स से काम मांगा है. इसके अलावा ये भी कहा कि जो एक्टर्स 30 साल से इंडस्ट्री में लगे हुए हैं, उनसे ज्यादा महत्व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को दिया जा रहा है.

Advertisement
डेलनाज ईरानी डेलनाज ईरानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने खुद को लेकर शॉकिंग अपडेट शेयर की है. नीना गुप्ता की तरह एक्ट्रेस ने भी मेकर्स से काम मांगा है. डेलनाज का कहना है कि वो नीना गुप्ता नहीं हैं, लेकिन शायद इस तरह उन्हें कहीं काम मिल जाए.

डेलनाज ईरानी ने मांगा काम 
डेलनाज ईरानी टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं. पर काफी समय से वो पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसा नहीं है कि डेलनाज काम नहीं करना चाहती हैं. पर सच्चाई ये है कि उन्हें कोई कास्ट नहीं कर रहा है. आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में डेलनाज ने इस बात का खुलासा किया है. 

Advertisement

डेलनाज ईरानी कहती हैं, मैं नीना गुप्ता नहीं हूं, लेकिन कोई देखेगा, तो शायद मुझे काम देगा. एक्ट्रेस बताती हैं, ‘कल हो न हो’ से मिले फेम के बाद मैंने किसी एजेंसी या फिर मैनेजर के साथ हाथ नहीं मिलाया. डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से सीधा कनेक्ट हुआ करता था. सतीश कौशिक ने 'कल हो न हो' देखी और मुझे कॉल किया. पर अब कनेक्शन नहीं रहा. जब से कास्टिंग डायरेक्टर्स आए हैं, स्ट्रगल थोड़ा ज्यादा हो गया है. इसके बारे में मुझे थोड़ा जानने की जरूरत है. अब लगता है कि उनके ऑफिस जाना होगा. एक्ट्रेस का कहना है कि अब बहुत ज्यादा  ग्रुपिज्म और कैंप हो चुका है. 

इस वजह से नहीं मिल रहा है काम 
डेलनाज ईरानी का कहना है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की वजह से पुराने एक्टर्स के काम पर फर्क पड़ा रहा है. एक्ट्रेस कहती हैं, मुझे मेरे दोस्तों ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर्स उन्हें काम नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उनके पास सोशल मीडिया पर ब्लू टिक नहीं है. ये लोग करीब दो दशक से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, उन्होंने कई मुख्य किरदार निभाए हैं. 

Advertisement

डेलनाज आगे बताती हैं कि जो लोग इंडस्ट्री में 30 साल से काम कर रहे हैं, उनसे ज्यादा महत्व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को दिया जा रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि ये सब देख कर उन्हें काफी दुख होता है. डेलनाज ईरानी का मानना है कि अब लोग सपोर्टिंग एक्टर्स पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की तादाद भी बढ़ रही है. इसके बाद कास्टिंग डायरेक्टर्स की वजह से उन जैसे एक्टर्स को परेशानी झेलनी पड़ रही है. 

डेलनाज 'कल हो न हो' और  'रा.वन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने टीवी पर कई पॉपुलर शोज भी किए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement