Bigg Boss OTT Promo: कॉमन मैन को मिली अनकॉमन पावर, बोल्डनेस के टूटेंगे रिकॉर्ड

फिल्ममेकर करण जौहर जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी' में बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं. 8 अगस्त से यह शो वूट के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होने वाला है. इस शो की यूएसपी यह है कि पहली बार ऑडियंस 24 घंटे लाइव देख सकेगी.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • बेहद अलग होगा इस बार को 'बिग बॉस ओटीटी'
  • करण जौहर ने किया खुलासा
  • फिल्ममेकर शो को लेकर हैं काफी एक्साइटेड

फिल्ममेकर करण जौहर जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी' में बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं. 8 अगस्त से यह शो वूट के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होने वाला है. इस शो की यूएसपी यह है कि पहली बार ऑडियंस 24 घंटे लाइव देख सकेगी. इस बार डायरेक्ट, गहरी एंगेजमेंट, कनेक्शन और घर में होने वाली चीजों के बारे में ऑडियंस को खास और अलग तरह से पता चलता रहेगा. ऐसा छह हफ्तों तक होगा. इसके बाद शो टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा. 

Advertisement

इस बार क्या है नया और खास?
इस बार काफी कुछ नया और खास होने वाला है. शुरुआती लोगों के लिए यह शो पहले से ज्यादा बोल्ड और क्रेजी होने वाला है जो आज से पहले नहीं हुआ. अगर यह काफी नहीं तो आपको बता दें कि इस बार कंटेस्टेंट्स को जो टास्क दिए जाने वाले हैं, वे काफी खतरनाक होंगे. कॉमन व्यक्ति के पास अनकॉमन पावर होगी और वे बिग बॉस ओटीटी में रह रहे सदस्यों को सजा दे सकेंगे. इस बार शो में काफी ड्रामा, मनोरंजन और इमोशन्स देखने को मिलेंगे. शो में नए टॉप आइडियाज नजर आएंगे. 

करण जौहर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, "मैं इस शो का फैन रहा हूं. इस बार जो बिग बॉस ओटीटी में हम नए एलिमेंट्स लॉन्च करने जा रहे हैं, उन्हें लेकर मैं एक्साइटेड हूं. शो में मैं व्यूअर्स के पार्टीसिपेशन को लेकर भी उत्साहित महसूस कर रहा हूं. इस बार अलग तरह का हाई लेवल होगा. मैं उत्सुक हूं यह देखने के लिए कि ऑडियंस सदस्यों को क्या सजा देती है."  

Advertisement

करण जौहर ने दिया हिंट, जल्द शुरू होगा 'कॉफी विद करण' का नया सीजन

इस बार के शो के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. 8 अगस्त से शो ओटीटी पर प्रसारित होना शुरू हो जाएगा. कहा जा रहा है कि वीकेंड का वार सलमान खान ही संभालेंगे. करण जौहर भी इस शो के फैन होने के साथ ऑडियंस के पार्टीसिपेशन से काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement