Bigg Boss 15 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, शो में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री करेंगे नेहा भसीन- राकेश बापट?

बिग बॉस के फैन पेजेस की रिपोर्ट अगर सच होती हैं और शो में राकेश और नेहा भसीन वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री करते हैं तो बिग बॉस 15 का पूरा गेम पलट सकता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि नेहा भसीन का प्रतीक सहजपाल से काफी स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है,  तो वहीं दूसरी ओर शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे को पसंद करते हैं.

Advertisement
नेहा भसीन और राकेश बापट नेहा भसीन और राकेश बापट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • बिग बॉस 15 में आएगा बड़ा ट्विस्ट
  • शो में राकेश बापट-नेहा भसीन के एंट्री करने की खबरें
  • बिग बॉस 15 को फैंस का मिल रहा सपोर्ट

बिग बॉस 15 में दिवाली के मौके पर कंटेस्टेंट्स को कई धमाके मिलने वाले हैं. शो में एलिमिनेशन से लेकर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री तक, कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल सकते हैं. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच का धमाल फैंस को पहले ही खूब एंटरटेन कर रहा है. ऐसे में शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री शो का टेंपरेचर हाई कर सकती है. 

Advertisement

नेहा भसीन और राकेश बापट करेंगे शो में एंट्री?
बिग बॉस के फैन पेजेस भी वायरल खबरों के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी की मोस्ट इंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स नेहा भसीन और जेंटलमैन राकेश बापट शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री कर सकते हैं. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होना तो तय है, लेकिन राकेश और नेहा भसीन क्या वाकई बिग बॉस 15 में शामिल होने वाले हैं इस बात की अभी ऑफिशियल जानकारी सामने आई है. 

 'तू यहीं हैं' गाने से शहनाज का सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट, ट्विटर पर ट्रेंड 'Stop Using Sidharth Shukla' 

मन्नत लौटे आर्यन, सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं Shah Rukh Khan 

राकेश-नेहा के आने से पलटेगा गेम?
बिग बॉस के फैन पेजेस की रिपोर्ट अगर सच होती हैं और शो में राकेश और नेहा भसीन वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री करते हैं तो बिग बॉस 15 का पूरा गेम पलट सकता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि नेहा भसीन का प्रतीक सहजपाल से काफी स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है,  तो वहीं दूसरी ओर शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे को पसंद करते हैं. ऐसे में बिग बॉस 15 में राकेश और नेहा भसीन के एंट्री करने से शमिता और प्रतीक को गेम में जबरदस्त सपोर्ट मिल सकती है.

Advertisement

 

वहीं निशांत भी दोनों के साथ खास कनेक्शन शेयर करते हैं. बिग बॉस में ओटीटी में नेहा भसीन ने प्रतीक सहजपाल संग अपनी नजदीकियों के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं शमिता भी अक्सर ही राकेश को मिस करते हुए नजर आती हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि नेहा और राकेश शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करते हैं या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement