Bigg Boss 15: राखी सावंत का फिर दिखा जूली अवतार, डरीं तेजस्वी प्रकाश-शमिता शेट्टी

राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर हिस्सा लिया था और वे बिग बॉस के घर से अच्छी-खासी रकम भी लेकर गई थीं. उस दौरान उनके जूली अवतार ने खूब वाहवाही लूटी थी. अब एक बार फिर से राखी सावंत बिग बॉस 15 का हिस्सा बनी हैं और एक बार फिर से वे अपने जूली(चुड़ैल) के अवतार में दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • चुड़ैल जूली बनीं राखी सावंत
  • डरीं तेजस्वी-शमिता शेट्टी

बिग बॉस के घर में राखी सावंत एंटरटेनमेंट की गारंटी बनती जा रही हैं. कंट्रोवर्सी क्वीन का खिताब तो उन्हें पहले से ही मिला था मगर बिग बॉस में आने के बाद से उन्हें एंटरटेनमेंट क्वीन का भी खिताब मिल गया है. राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर हिस्सा लिया था और वे बिग बॉस के घर से अच्छी-खासी रकम भी लेकर गई थीं. उस दौरान उनके जूली अवतार ने खूब वाहवाही लूटी थी. अब एक बार फिर से राखी सावंत बिग बॉस 15 का हिस्सा बनी हैं और एक बार फिर से वे अपने जूली(चुड़ैल) के अवतार में दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

राखी फिर आए जूली अवतार में

राखी सावंत ने सीजन 14 में जूली नाम की चुड़ैल बनकर सभी को खूब डराया था. जूली के बारे में राखी बताती हैं कि वो बिग बॉस के घर में पिछले 200 सालों से रह रही है. हाल ही में शमिता शेट्टी से बातचीत के दौरान राखी का जूली रूप जाग गया और वे शमिता से जूली बनकर बात करती नजर आईं. उनका लुक जरा डरावना लग रहा था. वे ओवरसाइज्ड व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनका बिखरा हुआ मेकअप और डार्क आंखें देख शमिता भी डर गई हैं. जूली, शमिता से गार्डन एरिया में मिलती हैं और उनके साथ हंसी-मजाक की बातें भी करती हैं. 

 

जूली इस दौरान शमिता शेट्टी से बोलती हैं कि वे और राकेश बापत यहां सबसे पहले रहा करते थे. इसपर शमिता कहती हैं कि तभी राकेश इतने ओल्ड स्कूल हैं. इसके बाद जूली आगे बढ़ती हैं और उनका सामना तेजस्वी प्रकाश से होता है. राखी का ये हुलिया देख तेजस्वी भी चिल्लाने लग जाती हैं और जूली को अपने आप से दूर जाने के लिए कहती हैं. साथ ही वे जूली से माफी भी मांगती हैं. करण कुंद्र तब तक पहुंच जाते हैं और तेजस्वी उन्हें हग कर लेती हैं. 

Advertisement

Bigg Boss 15: पत्नी-बच्चे संग राखी सावंत के पति रितेश की फोटो वायरल, हैरान हुईं Kashmera Shah

राखी सावंत फिनाले वीक में

बिग बॉस 14 की तरह ही बिग बॉस 15 में भी राखी सावंत फैंस को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इसका इन्हें काफी फायदा भी हुआ है. राखी का गेम काफी अच्छा जा रहा है. राखी को रिंग ऑफ टिकेट टू फिनाले मिल गया है. इसी के साथ वे बिग बॉस 15 के फिनाले वीक में एंटर करने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement