टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' की शुरूआत हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी दमदार कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. दूसरे ही दिन हाउसमेट्स के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर बहुस होती नजर आई. मायशा अय्यर और प्रतीक सहजपाल के लिए ऐसी बातें आ रही हैं कि दोनों ही लाइफ के एक मोड़ पर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, ऐसा नहीं था, दोनों की ही शो पर यह कहते देखा गया. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह तू-तू-मैं-मैं करते नजर आ रहे हैं.
प्रतीक और मायशा के बीच हुई बहस
बता दें कि इस बार शो की थीम जंगल रखी गई है. ऐसे में नए कंटेस्टेंट्स को मेन घर में जाने से पहले जंगल में समय बिताना होगा. वहीं, मेन घर में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल को ही रहने का अधिकार प्राप्त हुआ है. मायशा अय्यर को कपड़े बदलने थे, ऐसे में उन्होंने प्रतीक से बाथरूम के इस्तेमाल के लिए पूछा, जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया. मायशा को वहीं, कपड़े बदलने पड़े, इसपर दोनों के बीच काफी बहस होती नजर आई.
इस बात पर सभी घरवालों ने प्रतीक को कॉर्नर करते हुए बोलना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें लगा कि सभी उनके कैरेक्टर पर उंगली उठा रहे हैं. प्रतीक ने कहा मेरे कैरेक्टर पर मत बोल. बात इतनी बढ़ गई कि शमिता शेट्टी को बीच में आकर बचाव करना पड़ा. उनका कहना था कि आप एक इंसान को सभी घरवाले मिलकर कॉर्नर नहीं कर सकते हो, क्योंकि प्रतीक की भावना गलत नहीं थी.
BB: कश्मीरा शाह ने किया जय भानुशाली को सपोर्ट, प्रतीक सहजपाल की लगाई क्लास
बता दें कि इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हैं. इस लिस्ट में विशाल कोटियान, जय भानुशाली, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विधि पांड्या, सिंबा नागपाल, ईशान सहगल, उमर रियाज, डॉनल बिष्ट, साहिल श्रॉफ, अफसाना खान, अकासा सिंह, मायशा अय्यर, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल शामिल हैं. सभी दर्शकों का मनोरंजन करने में लगे हुए हैं.
aajtak.in