बिग बॉस 15 के हाउस के लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भले ही शो से बाहर नहीं आए हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने इनकी शादी करवा दी है. ऐसा लग रहा है कि‘TejRan’के फैंस को इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार है.
फैंस को है TejRan की शादी का इंतजार
फैंस के एक्साइटमेंट का ही यह नतीजा है कि वे ‘TejRan’ की तस्वीरों को मॉर्फ्ड कर उनकी शादी तक करवा डाल रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर प्लैटफॉर्म पर करण और तेजस्वी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि तस्वीर को मॉर्फ्ड कर बनाया गया है. ‘TejRan’के फैन ने इन तस्वीर को देखकर उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार करने की बात कही है
.
करीना कपूर को पसंद आया युवराज सिंह का पंजाबी ऐक्सेन्ट, चर्चा में नया वीडियो
रश्मि की है अहम भूमिका
मजेदार बात यह है कि इन वायरल तस्वीरों में रश्मि देसाई भी अहम भूमिका में हैं. रश्मि ने हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है. रश्मि के साथ देबोलीना और राखी सावंत भी बिग बॉस हाउस एंटर कर चुके हैं. दुल्हा-दुल्हन के बीच रश्मि कोई रस्म की अदायगी करतीं नजर आती हैं.
सलमान ने ली करण की चुटकी
लेटेस्ट वीकेंड का वार ऐपिसोड के दौरान सलमान खान करण से खासे नाराज नजर आए. सलमान ने करण को डांटते हुए कहा कि वे गेम को सीरियसली नहीं ले रहे हैं. सलमान ने यह भी कहा कि करण हाउस में या तो रोमांस करते नजर आते हैं या फिर आराम से कहीं लेटे हुए होते हैं. सलमान करण से कहते हैं, ऐसा लगता है कि आप हॉलीडे में आए हो. आपको क्या हो गया है? इश्क में निकम्म? साथ ही करण ने यह भी वॉर्निंग दी है कि अगर आप कैमरे के सामने नजर आना चाहते हो, तो आपको अपने लिए नजर आना चाहिए.
KBC में इस 9 साल के बच्चे ने की अमिताभ की बोलती बंद, फिर बोला- आप चुप हुए तो शो कैसे चलेगा?
जय भानुशाली और विशाल हुए एलिमिनेट
बता दें, इस दौरान जय भानुशाली, विशाल कोटियान, नेहा भसीन पिछले हफ्ते ही शो से एलिमिनेट हुए हैं. जहां कॉमिडियन भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया रिंग मास्टर की भूमिका में थे और बॉटम 5 से कई क्रेजी टास्क भी करवाए थे. जहां उमर रियाज को सेफ हो गए, वहीं बाकि को बिग बॉस हाउस छोड़ना पड़ा था.
ये भी पढ़ें
aajtak.in