राखी सावंत के पति रितेश को देख चुकी हैं भारती सिंह, बिग बॉस हाउस में किया कन्फर्म

बिग बॉस 14 के फिनाले से पहले बिग बॉस के घर के अंदर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने दस्तक दी. इस दौरान वे टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ फनी गेम खेलते और गपशप करते नजर आए. इसी दौरान भारती सिंह ने राखी के हसबेंड रितेश का जिक्र छेड़ा.

Advertisement
भारती सिंह भारती सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं और शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के तौर पर अपनी जगह बना पाने में कामयाब रही हैं. बिग बॉस के घर के अंदर आने के बाद राखी सावंत ने खूब सुर्खियां बटोरी और लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. घर में प्रतिद्वंदियों द्वारा राखी को प्रताड़ित भी किया गया और बार-बार उनके हसबेंड रितेश का नाम लेकर उन्हें टॉर्चर किया गया. यहां तक कि शो के अंदर अली गोनी को राखी के पति रितेश के अस्तित्व पर सवाल उठाते भी पाया गया. अब हाल ही में बिग बॉस के घर पर पहुंची भारती सिंह ने इस बात का दावा कर दिया है कि उन्होंने राखी सावंत के पति को देखा है. 

Advertisement

राखी सावंत के पति रितेश को लेकर सस्पेंस बना रहता है. कई मौकों पर इसका जिक्र बिग बॉस के घर के अंदर देखने को मिला मगर राखी इन सवालों को अधिकतर बार दरकिनार करती ही नजर आईं. मगर हाल ही में बिग बॉस 14 के फिनाले से पहले बिग बॉस के घर के अंदर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने दस्तक दी. इस दौरान वे टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ फनी गेम खेलते और गपशप करते नजर आए. इसी दौरान भारती सिंह ने राखी के हसबेंड रितेश का जिक्र छेड़ा.

बिग बॉस के घर पर दाखिल हुए राजकुमार राव

बातचीत के दौरान भारती सिंह ने कहा कि उन्होंने वीडियो कॉल पर राखी सावंत के पति रितेश को देखा है. राखी भी इस बात पर सहमति जाहिर करती नजर आईं. मगर चाहें जो भी हो अभी भी राखी के पति को लेकर सस्पेंस बरकरार ही है और राखी के फैन्स बेकरार हैं कि कब वे उनके पति रितेश का दीदार करेंगे. बता दें कि बीते दिन बिग बॉस के घर में भारती और हर्ष के अलावा एक्टर राजकुमार राव ने शिरकत की. इस खास मौके पर वे घरवालों की हौसलाअफ्जाई करते नजर आए साथ ही उन्होंने घरवालों के साथ एक गेम भी खेला. वे अपनी फिल्म रुही अफ्जा के प्रमोशन के सिलसिले में आए थे. इस मूवी में वे जाह्नवी कपूर के अपोजिट नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement