बिहार की मनीषा रानी को मिला भोजपुरी स्टार पवन सिंह का सपोर्ट, बोले- बिग बॉस जीतकर घर आना

मनीषा बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं. बिग बॉस में आने से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था. लेकिन अब उनकी किस्मत बदल गई है. वो स्टार बन गई हैं. उनका हर अंदाज फैंस को पसंद आता है. फैंस का कहना है मनीषा शो की ट्रॉफी जीतें या ना जीतें, वो करोड़ों लोगों का दिल जरूर जीतेंगी.

Advertisement
पवन सिंह-मनीषा रानी पवन सिंह-मनीषा रानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में मनीषा रानी अपनी चुलबुली अदाओं से ऑडियंस का दिल जीत रही हैं. पहले दिन से मनीषा ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. एक्ट्रेस को अब भोजपुरी इंडस्ट्री का सपोर्ट मिलने लगा है. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने मनीषा रानी का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा है मनीषा ही बिग बॉस जीतेंगी.

बिग बॉस ओटीटी जीतेंगी मनीषा?

Advertisement

पवन सिंह ने मनीषा के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं- आप सभी से एक छोटा सा अनुरोध है हमारी बिहार की बेटी जो बिग बॉस में गई है. अपने भोजपुरी परिवार और बिरादरी से निवेदन है कि वो मनीषा को ढेर सारा प्यार दें ताकि हमारी बिहार की बेटी बिग बॉस के घर से जीतकर आए. मनीषा रानी के इंस्टा हैंडल पर उनकी टीम ने इस सपोर्ट के लिए पवन सिंह का धन्यवाद किया है. 

मनीषा को मिला पवन सिंह का सपोर्ट

पवन सिंह की ये वोट अपील कितनी काम आती है ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना जरूर है मनीषा बिग बॉस ओटीटी में लंबा टिकने वाली हैं. बिग बॉस में मनीषा अच्छा गेम खेल रही हैं. टीवी के बड़े बड़े सेलेब्रिटीज के बीच वो उभरकर सामने आई हैं. शो की सारी लाइमलाइट मनीषा ने लूट रखी है. उनके साथ एंटरटेनिंग फैक्टर जुड़ा है. वो ग्रैंड प्रीमियर के दिन से फैंस को हंसा रही हैं. शो में मनीषा की दुबई के मॉडल जैद हदीद से अच्छी पट रही है. दोनों की केमिस्ट्री को सलमान ने भी सराहा है.

Advertisement

स्टार बनीं मनीषा

मनीषा बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं. बिग बॉस में आने से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था. लेकिन अब उनकी किस्मत बदल गई है. इतना बड़ा प्लेटफॉर्म मिलने के बाद मनीषा स्टार बन गई हैं. उनका हर अंदाज फैंस को पसंद आता है. फैंस का कहना है मनीषा शो की ट्रॉफी जीतें या ना जीतें, वो करोड़ों लोगों का दिल जरूर जीतेंगी.

इससे पहले भी बिग बॉस के ग्रैंड मंच पर कई भोजपुरी स्टार्स दिखे हैं. लेकिन कम ही लोग अपनी पहचान बना पाए हैं. मोनालिसा, निरहुआ जैसे सेलेब्स ने रियलिटी शो में अच्छा खेला है. देखते हैं मनीषा पूरे 6 हफ्ते शो में टिककर बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी जीतती हैं या नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement