क्या है अनीता हसनंदानी के बेटे का नाम? भारती सिंह ने किया खुलासा

भारती द्वारा शेयर किए गए वीड‍ियो में अनीता और रोहित के बेटे का नाम ' आरव रेड्डी' देखा जा सकता है. भारती ने ब्लू कलर के बेबी बास्केट गिफ्ट हैंपर के साथ एक कार्ड की फोटो शेयर की जिसमें अनीता और रोहित के बेटे आरव का इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ है.

Advertisement
अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी ने 9 फरवरी को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने अपने घर बेटे होने की जानकारी सोशल मीड‍िया पर दी. अब दोनों ने बेटे का नामकरण भी कर लिया है. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अनीता और रोहित के बेटे के नाम का खुलासा किया है. भारती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें अनीता के बेटे का नाम देखा जा सकता है. 

Advertisement

भारती द्वारा शेयर किए गए वीड‍ियो में अनीता और रोहित के बेटे का नाम 'आरव रेड्डी' देखा जा सकता है. भारती ने ब्लू कलर के बेबी बास्केट गिफ्ट हैंपर के साथ एक कार्ड की फोटो शेयर की जिसमें अनीता और रोहित के बेटे आरव का इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ है. इस इंस्टाग्राम पेज को अनीता और रोहित दोनों ने फॉलो कर रखा है. इनमें कपल ने अपने बेटे का चेहरा अभी द‍िखाया नहीं है. अकाउंट पर आरव के हाथों की फोटो भी मौजूद है. अनीता ने 9 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था. उनके पति रोहित ने सोशल मीडिया पर अनीता की डिलीवरी की खुशखबरी साझा की थी. उन्होंने लिखा था- “ओह बॉय!”.

भारती स‍िंह इंस्टा स्टोरी

डिलीवरी से पहले अनीता हनसंदानी सोशल मीड‍िया पर आए दिन बेबी बंप में अपनी फोटोज साझा करती रहती थीं. उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी फेज को पूरा एंजॉय करते हुए कई बार देखा गया है. अनीता ने इस दौरान कुछ प्रमोशनल ऐड्स भी किए जिनमें उन्होंने बेबी प्लान‍िंग को लेकर कई बातें साझा की थी. 

Advertisement

प‍िछले साल की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट   

मालूम हो कि अनीता और रोहित रेड्डी ने फैन्स को प्रेग्नेंसी की खुशखबरी पिछले साल अक्टूबर के महीने में दी थी. कपल ने एक बेहद क्यूट वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वे मां-बाप बनने वाले हैं. वीडियो में अनीता और रोहित ने अपने रिश्ते को दिखाया. कैसे उनका रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था. फिर दोनों को प्यार हुआ, दोनों ने शादी की और अब अनीता प्रेग्नेंट हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement