अनिल कपूर के निकले आंसू, याद किए तंगी के वो दिन, जब मां सिलती थीं कपड़े

शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट मणी 'क्या हुआ तेरा वादा' गाने पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है. यह यंग लड़का ऑडियन्स का दिल जीतने के साथ अनिल कपूर को भी अपनी परफॉर्मेंस और स्ट्रगल से भावुक कर देता है.

Advertisement
अनिल कपूर अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • अनिल हुए इमोशनल
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एक्टर अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी आजकल अपनी आगामी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन्स में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसी कड़ी में वह रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' के सेट पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में अनिल कपूर ने जब एक बच्चे की परफॉर्मेंस देखी तो वह इमोशनल हो गए. एक्टर को अपनी मां की याद आ गई. 

Advertisement

इमोशनल कर देगी वीडियो
शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट मणि 'क्या हुआ तेरा वादा' गाने पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है. यह यंग लड़का ऑडियन्स का दिल जीतने के साथ अनिल कपूर को भी अपनी परफॉर्मेंस और स्ट्रगल से भावुक कर देता है. इनकी सिंप्लिसिटी से जजेज काफी इमोशनल हो जाते हैं. मां के साथ जब वह स्टेज पर आता है तो अनिल कपूर उन्हें बताते हैं कि एक समय वह और उनकी मां भी कुछ ऐसे ही हुआ करते थे. बचपन में वह भी अपनी मां के साथ ऐसे ही रहते थे. 

मणि को किस्सा बताते हुए अनिल कपूर ने कहा, "मणि को देखकर, उनकी माता जी को देखकर, मुझे मेरा बचपन याद आ गया. वह मशीन याद आ गई. सिलाई वाली मशीन. हाथ से भी चलवती थी, पांव से भी चलती थी. जिस तरह आप यह पैंट और शर्ट बनाती हैं, मेरे लिए भी मेरी मम्मी बनाती थीं. आज मैं यहां बैठा हूं, आप भी बहुत बड़े होगे." इतना कहते हुए अनिल कपूर काफी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखें भर आती हैं. 

Advertisement

अनिल कपूर ने शेयर की फर्स्ट स्टैंडर्ड की थ्रोबैक फोटो, पहचानना मुश्किल

फिल्म की बात करें तो 'जुग जुग जियो' में अनिल कपूर के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी समेत नीतू कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में पिता और बेटे की अपनी पत्नी संग खराब रिलेशनशिप को दिखाया गया है. इस फिल्म में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्राजक्ता कोहली और होस्ट-कॉमेडियन मनीष पॉल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 24 जून को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement