KBC 14: कंटेस्टेंट ने दिया तकनीक को धोखा, सुनकर चौंके अमिताभ बच्चन, फिर किया मजाक

क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में अमिताभ बच्चन की बॉन्डिंग कंटेस्टेंट्स के साथ काफी जबरदस्त नजर आ रही है. शो के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर आए कंटेस्टेंट अनुराग कुमार को देखकर चौंक जाते हैं. दरअसल, वह अपने जुड़वां भाई संग जो आए होते हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, अनुराग कुमार अमिताभ बच्चन, अनुराग कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के हर ओर चर्चा हो रही है. शो के मेकर्स सोशल मीडिया पर लगातार इससे जुड़े वीडियोज पोस्ट करते नजर आ रहे हैं. फैन्स का भी अमिताभ बच्चन इस सीजन में काफी मनोरंजन करते दिख रहे हैं. सोनी चैनल पर शो प्रसारित हो रहा है. हर रोज हॉट सीट पर नए कंटेस्टेंट्स भी आते दिख रहे हैं. इस बार अनुराग कुमार हॉट सीट पर पधारने वाले हैं. और अनुराग लेकर आए हैं अपने साथ एक दिलचस्प किस्सा. 

Advertisement

मजेदार है वीडियो
दरअसल, अनुराग कुमार जुड़वां भाई हैं. वह कंपैनियन के रूप में अपने साथ जुड़वां भाई और मां को लेकर आए. अमिताभ बच्चन दोनों को एक जैसे कपड़े पहने देख चौंक गए. मेकर्स ने जो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत होती है कंटेस्टेंट के यह कहने से कि तकनीक को भी उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर धोखा दे दिया है. यह सुनकर अमिताभ बच्चन चौंक जाते हैं. बिग बी कहते हैं कि जुड़वां हैं क्या आप दोनों? इतने में अमिताभ बच्चन, अनुराग की मम्मी की ओर मुड़ते हैं और पूछते हैं कि माता जी दोनों में से बड़ा कौन है? 

स्टूडियो में बैठी ऑडियन्स ठहाके लगाकर हंसती है. अनुराग की मम्मी कहती हैं कि ढाई मिनट पहले मेरे पास बैठा बेटा पैदा हुआ था. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आप छोटे हैं. यह बड़े हैं. कन्फ्यूजन नहीं होता होगा लोगों को? इसपर अनुराग के बड़े भाई जो ऑडियन्स में बैठे होते हैं, वह कहते हैं कि सर, कन्फ्यूजन छोड़िए हम दोनों कभी-कभी अपनी आवाज में कन्फ्यूज हो जाते हैं. हम दोनों की आवाज सेम है. अमिताभ बच्चन कहते हैं तो जितने प्रश्न आएंगे, सर हम आप ही से पूछ लेते हैं. 

Advertisement

बिग बी कंटेस्टेंट की इस तरह चुटकी लेते हुए जोर से हंसने लगते हैं. इसपर अनुराग कहते हैं कि सर, तकनीक को भी हम लोगों ने धोखा दिया है. बिग बी पूछते हैं कैसे? अनुराग बताते हैं कि सर, मोबाइल फोन में फेस लॉक. उसके फोन का फेस लॉक मेरे से खुल जाता है तो अब उसने फेस लॉक लगाना ही छोड़ दिया. इसपर बिग बी बहुत तेज हंसते हैं. बिग बी कहते हैं कि और क्या-क्या होता है भाईसाहब. सही चीज हम जानना चाहते हैं. इसके बारे में आप बात ही नहीं कर रहे हैं. हंसते हुए अनुराग कहते हैं कि सर, सब चीजें सार्वजनिक हो जाएगी तो परेशानी हो जाएगी. बिग बी कहते हैं कि बात ही नहीं करेंगे जाओ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement