KBC 13: खास है अमिताभ की यह जैकेट, बेटे अभिषेक ने दिया था तोहफा, पोती का गिफ्ट भी है शानदार

बिग बी ने कई दफा अपने बचपन के किस्सों को बताया तो कई बार अपनी पोती आराध्या का जिक्र किया है. बीते एप‍िसोड में उन्होंने बेटे अभ‍िषेक और पोती आराध्या द्वारा दिए गए दो गिफ्ट्स के बारे में बताया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • केेबीसी में अमिताभ ने बेटे की दिए तोहफे के बारे में बताया
  • पोती आराध्या ने दिए थे शानदार ग्लासेज
  • अमिताभ की मस्ती से गूंजा केबीसी का मंच

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन गेम के साथ साथ कंटेस्टेंट के साथ पर्सनल बातें शेयर करते भी नजर आते हैं. बिग बी ने कई दफा अपने बचपन के किस्सों को बताया तो कई बार अपनी पोती आराध्या का जिक्र किया है. बीते एप‍िसोड में उन्होंने बेटे अभ‍िषेक और पोती आराध्या द्वारा दिए गए दो गिफ्ट्स के बारे में बताया. 

दरअसल, शो में सोशल मीड‍िया इन्फ्लुएंसर ओशीन पटवा ने अमिताभ को उनकी कुछ तस्वीरें दिखाई. एक तस्वीर में अमिताभ लेपर्ड प्रिंट का जैकेट पहने नजर आए. ओशीन ने बिग बी से पूछा कि उन्होंने ये कूल जैकेट कहां सी खरीदी है. इसपर पहले तो अमिताभ हंसते हुए कहते हैं- 'जाओ नहीं बताएंगे'. फिर राज खोलते हुए वे कहते हैं- 'ये हमारे सुपुत्र (अभ‍िषेक बच्चन) ने हमारे बर्थडे पर हमें तोहफा दिया था.' 

Advertisement

Bigg Boss 15 में शामिल होकर अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी फेमस सिंगर अकासा सिंह? चर्चा में नाम

पोती ने क्या दिया था गिफ्ट 

इसके बाद अमिताभ की एक और तस्वीर दिखाई जाती है जिसमें वे एकदम स्टाइल‍िश और फंकी ग्लासेज और गोल्डन बर्थडे कैप पहने नजर आए. ग्लासेज के बारे में ओशीन पूछती हैं कि ये उन्होंने कहां से लिया है. इसपर अमिताभ कहते हैं- हमारी पोती आराध्या ने ये हमें दिया है. 

Bigg Boss 15 का हिस्सा होंगी अफसाना खान! सॉन्ग 'तितलियां' से मिला फेम

अपकमिंग एप‍िसोड में अमिताभ के सूट की श‍िकायत 

बेटे और पोती के तोहफों के बारे में बताने के बाद अमिताभ ने दो अन्य तस्वीरों की डिटेल भी दी. बता दें शो में आए दिन अमिताभ की यह मस्ती खूब पसंद की जाती है. आने वाले एप‍िसोड में प्रांशु हॉट सीट पर बैठेंगे. शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है जिसमें प्रांशु अमिताभ से उनके सूट के पॉकेट की श‍िकायत करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement