KBC 13: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया नया प्रोमो वीडियो, जल्द आ रहा है शो

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गांव के एक युवक की कहानी बताई गई है कि किस तरह से वो केबीसी के लिए अपनी दावेदारा पेश करने के लिए खूब मेहनत करता है. हालांकि अभी इस प्रोमो वीडियो का सिर्फ आधा हिस्सा ही दिखाया गया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • आया केबीसी का नया प्रोमो
  • अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
  • जल्द ही दस्तक देगा शो

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नाम हैं जो बड़े पर्दे पर आएं या फिर छोटे पर्दे पर, धमाल मचना तो तय ही रहता है. अब बिग बी फिर से अपने पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. इसके प्रोमो वीडियोज भी आने शुरू हो गए हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गांव के एक युवक की कहानी बताई गई है कि किस तरह से वो केबीसी के लिए अपनी दावेदारा पेश करने के लिए खूब मेहनत करता है. हालांकि अभी इस प्रोमो वीडियो का सिर्फ आधा हिस्सा ही दिखाया गया है. 

Advertisement

केबीसी का नया प्रोमो वीडियो

अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया वीडियो ढाई मिनट का है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक डिब्बा नाम का शख्स केबीसी में पार्टिसिपेट करने के लिए उत्सुक है और गांव वाले इसमें उसकी मदद भी कर रहे हैं. वो अपने काम और पढ़ाई के बीच सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहा है. सभी उसकी मदद कर रहे हैं उससे सवाल पूछ रहे हैं उसका ज्ञान जानने की उसे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. सभी को उससे काफी उम्मीदें हैं.

 

अब वक्त असली नाम सबको बताने का

मगर जब वो अवसर आता है जब शख्स गेम खेल रहा होता है तो वो सही जवाब नहीं बता पाता. इसके बाद एक-एक कर लोगों की उम्मीदें शख्स से टूट जाती हैं और सभी को लगता है कि शख्स से ये ना हो पाएगा. कुछ लोग तो उसे खरी-खोटी भी सुना देते हैं. मगर उसी समय उस शख्स का लड़का अपने पापा का हौसला बढ़ाता है और कहता है कि अब वक्त आ गया है कि वो दुनिया भर में डिब्बा नाम से ना पहचाना जाए बल्कि लोग उसका असली नाम जानें. बता दें कि इसके पहले भी एक वीडियो जारी किया गया था जिसे फैंस ने पसंद किया था.

Advertisement

Trolling Week सेलिब्रेट कर रहीं दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर किया नया फोटोशूट

जल्द आएगा शो

वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि- KBC13, अब इंतजार खत्म हो चुका है. पहले पार्ट को ढेर सारा प्यार मिलने के बाद ये दूसरा पार्ट है. #SammaanTheKBCShortFilm . #StayTunedForPart3 #ComingSoon #KBC13 @sonytvofficial. बता दें कि पिछले साल केबीसी 12 का शानदार आयोजन हुआ था. शो ने लॉकडाउन फेज में ज्ञान के साथ फैंस का मनोरंजन किया था. अब एक बार फिर से ये टीवी गेम शो जल्द ही फैंस के बीच होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement