Advertisement

टीवी

बच्चे के लिए तड़पे गौरव खन्ना, सिम्पेथी के लिए बिग बॉस में खोला सीक्रेट? सवाल सुन भड़़के दोस्त राजीव अदातिया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में टीवी के स्टार गौरव खन्ना को इमोशनल होते देखा गया. मीडिया राउंड में एक रिपोर्टर ने कहा कि उन्होंने सिम्पेथी पाने के लिए शो में बताया कि उनकी पत्नी बच्चे नहीं चाहती, जबकि उन्हें बच्चे पसंद हैं. वो पत्नी के फैसले का सम्मान रखते हुए बच्चे नहीं करेंगे.
 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
 

  • 2/8

रिपोर्टर का ये सवाल सुनकर गौरव इमोशनल हो जाते हैं. गौरव ने पत्नी को लेकर अपने इमोशंस को बयां किया. उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी आकांक्षा से इतना प्यार करते हैं कि उनके हर फैसले को मानेंगे.
 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
 

  • 3/8

गौरव से पूछे गए इस सवाल पर उनके खास दोस्त राजीव अदातिया ने रिएक्ट किया है. बच्चे के नाम पर सिम्पेथी कार्ड खेलने के आरोप ने राजीव को नाराज किया है. उन्होंने गौरव को सपोर्ट किया.
 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
 

Advertisement
  • 4/8

X पर अपनी राय रखते हुए राजीव ने लिखा- किसी से ये सवाल पूछना कि वो बच्चे चाहते हैं या नहीं? फिर ये देखना कि वो अटेंशन पाने के लिए तो ऐसा नहीं कर रहे?
 

 

Photo: Instagram @rajivadatia

  • 5/8

पहली बात ये कि मीडिया को किसी की जिंदगी से जुड़े ऐसे प्राइवेट सवाल नहीं पूछने चाहिए. गौरव को बच्चे चाहिए या नहीं इसका बिग बॉस से क्या लेना देना. इतनी समझ होनी चाहिए कि आप क्या सवाल पूछ रहे हैं.
 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
 

  • 6/8

राजीव ने इससे पहले भी दोस्त गौरव को सपोर्ट किया था. वो चाहते हैं एक्टर शो के विनर बनें. दोनों ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन में साथ काम किया था. तबसे उनका बॉन्ड बना हुआ है.
 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
 

Advertisement
  • 7/8

बात करें गौरव की तो, वो बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट हैं. उनकी शो में मालती चाहर, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अमाल मलिक से ट्रॉफी को लेकर जंग है. देखना होगा कौन शो का विनर बनेगा.
 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
 

  • 8/8

इंटरनेट पर शो को लेकर बज बना हुआ है. 7 दिसंबर को सलमान खान के शो का फिनाले हैं. टीवी इंडस्ट्री से ज्यादातर सेलेब्स गौरव खन्ना को विनर बनते हुए देखना चाहते हैं. रुपाली गांगुली ने भी गौरव को सपोर्ट किया है.
 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement