Advertisement

टीवी

एक्ट्रेस का Ex हसबैंड से हो गया पैचअप? ससुराल में मना रहीं नवरात्र‍ि, फैन्स हैरान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री की जीना-मानी एक्ट्रेस चारु असोपा, एक्टिंग को साइड में रख अभी अपने बिजनेस पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में एक्स हसबैंड राजीव सेन के साथ इनका पैचअप होता दिखा.

  • 2/8

दोनों ने साथ में गणेश चतुर्थी मनाई. सेलिब्रेशन के बाद दोनों थाईलैंड भी साथ में घूमने के लिए गए. बेटी जिएना के लिए ही सही, लेकिन दोनों साथ आए.

  • 3/8

अब चारु, शादी और तलाक की खबरों के बाद पहली बार अपने ससुराल कोलकाता गई हैं. वहां से कुछ तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं. 

Advertisement
  • 4/8

चारु और राजीव, दोनों ही बेटी जिएना के साथ दिख रहे हैं. बंगाली आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में खुश भी हैं. 

  • 5/8

इसके अलावा चारु ने कुछ तस्वीरें अपने ससुर के साथ भी शेयर की हैं. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों का कहीं सच में पैचअप तो नहीं हो गया है. 

  • 6/8

कुछ लोग इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं ये कहकर कि मीडिया में आने के लिए दोनों लड़ते हैं. अपनी-अपनी साइड रखते हैं और फिर एक नजर आते हैं. 

Advertisement
  • 7/8

इनका कोई भरोसा नहीं कि दोनों क्या कर बैठें. शायद लाइमलाइट के लिए ये अपनी पर्सनल लाइफ को इस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं. 

  • 8/8

बता दें कि चारु ने अपना नया घर 'घरौंदा' बिकानेर में बनवा लिया है. वहां वो बेटी जिएना के साथ रहती हैं. राजीव अब बिकानेर आते-जाते रहते हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement