देश भर में लॉकडाउन के चलते आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने घरों में समय बिता रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार्स सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से कनेक्ट होने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने भी #AskSRK नाम से एक ट्विटर सेशन किया और अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया. शाहरुख ने इस दौरान अपनी फिल्मों से लेकर फैमिली और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की.
शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि सर आमिर खान लाल सिंह चड्ढा रिलीज कर रहे हैं. सलमान खान फिल्म राधे रिलीज कर रहे हैं. अक्षय कुमार कई फिल्में रिलीज कर रहे हैं लेकिन आप बहाने कर रहे हैं. आखिर क्यों? इस पर शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि यार यही पहले आप, पहले आप में पिसता जा रहा हूं. क्या करुं?
बता दें कि आमिर खान हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप के ऑफिशियल रीमेक में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे. वही सलमान खान फिल्म राधे में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.
प्रभुदेवा इससे पहले सलमान के साथ फिल्म वॉन्टेड और दबंग 3 में भी काम कर चुके हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी. दिशा ने इससे पहले फिल्म भारत में सलमान के साथ काम किया था. वही अक्षय कुमार के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें पृथ्वीराज, सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब और बच्चन पांडे जैसी फिल्में शामिल हैं हालांकि शाहरुख ने अब तक अपनी किसी अपकमिंग फिल्म का ऐलान नहीं किया है.
aajtak.in