देश संग दुनियाभर में कोरोना वायरस का आतंक मचा हुआ है. लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग इस वायरस के खिलाफ मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं. इसके अलावा सेलिब्रिटीज और सिंगर्स अपनी क्रिएटिविटी भी दिखाने में लगे हुए हैं. अब सलमान खान ने भी एक वीडियो जारी करने का फैसला किया है. सलमान कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए एक खास गाना लेकर आ रहे हैं.
सलमान गाएंगे गाना
इस गाने को खुद सलमान ने लिखा है और गाया भी है. इस गाने का नाम है 'प्यार करोना' है. इसका टीजर सोशल मीडिया पर सलमान खान ने शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ये गाना रिलीज कब हो रहा है. इस गाने के जरिए उन्होंने अपनी तरफ से एक कोशिश की है. सलमान खान का ये गाना उनके यूट्यूब चैनल पर 20 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा.
सलमान खान ने अपने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल मेरे यूट्यूब चैनल पर ये गाना रिलीज किया जाएगा. उम्मीद करता हूं कि आप इसे हैंडल कर पाएंगे.'
इस गाने के टीजर में दी गई जानकारी से पता चल रहा है कि इसे साजिद नाडियाडवाला ने कंपोज किया है और इसके बोल खुद सलमान खान ने हुसैन दलाल के साथ मिलकर लिखे हैं. वहीं टीजर में #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe #BeHuman जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया गया है. इसके साथ ही ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान ने इस वीडियो को घर पर रहकर कैसे शूट किया.
सलमान बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने डॉक्टरों पर हमला करने वाले लोगों पर गुस्सा जाहिर किया था. वो अपने सोशल एकाउंट के जरिए लोगों से लगातार लॉकडाउन के साथ-साथ सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. सलमान लॉकडाउन के चलते इन दिनों अपने घर से दूर पनवेल स्थित फार्महाउस में परिवार संग रह रहे हैं.
aajtak.in