कोरोना: सलमान खान का नया गाना प्यार करोना रिलीज, सिखा रहे देश प्रेम

इस गाने से सलमान खान जनता को एक दूसरे से प्यार करने, घर में रहने, सरकार के आदेशों का पालन करने और अपने देश भारत को बचाने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

सलमान खान कोरोना वायरस को लेकर पिछले काफी समय से जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. सलमान इन दिनों अपने पनवेल वाले फार्महाउस में हैं और वहां से वीडियो बनाकर जनता को सुरक्षित रहने, घर में रहने, सरकार का साथ देने जैसे संदेश दे रहे हैं. ऐसे में अब सलमान खान ने कोरोना वायरस को लेकर एक गाया भी रिलीज कर दिया है.

Advertisement

सलमान खान ने इस गाने को हुसैन दलाल संग मिलकर लिखा है और खुद गाया है. गाने का नाम है प्यार करोना. इससे सलमान खान जनता को एक दूसरे से प्यार करने, घर में रहने, सरकार के आदेशों का पालन करने और अपने देश भारत को बचाने की अपील कर रहे हैं. प्यार करोना गाना यूट्यूब पर स्ट्रीम किया. इसपर कई लोगों ने कमेंट किए और इसकी खूब तारीफ की.

सुनिए ये गाना यहां:

'बाहर घूमने वाले जोकर'- सलमान

बता दें कि सलमान खान अलग-अलग वीडियोज के जरिए जनता से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. अपने पिछले वीडियो में सलमान ने बाहर घूमने वाले लोगों को जोकर बताया था. उन्होंने कहा था कि कुछ जोकरों की वजह से देश में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. अगर लोग ध्यान रखते तो लॉकडाउन समय से हट जाता और सभी आराम से काम पर वापस लौट पाते.

Advertisement

रामायण: रावण ने पढ़ा शिव तांडव स्तोत्र, फैंस बोले यही हैं दुनिया के पहले रैपर

5000 रुपये मिली थी अमिताभ बच्चन को पहली सैलरी, जानें कैसे मिला पहला प्रोजेक्ट

सलमान खान ने बताया था कि वे पनवेल में अपनी मां सलमा खान, दोनों बहनों और उनके परिवारों के साथ रह रहे हैं. सलमान के साथ उनका होम स्टाफ भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement