किंग का रोमांस कह लीजिए या कह लीजिए बॉलीवुड का बादशाह, शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन किया है. उनका हर डायलॉग, उनकी हर अदा फैंस को उन पर फिदा कर देती है. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जहां शाहरुख खान ने अपनी सभी आइकॉनिक फिल्मों के डायलॉग एक साथ बोल दिए हैं, वो भी उसी लहजे के साथ.
जब रणवीर ने दिया शाहरुख को चैलेंज
वायरल हो रही वीडियो एक अवॉर्ड शो की है जहां रणवीर सिंह शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. रणवीर कह रहे हैं कि अगर शाहरुख के सभी डायलॉग को साथ में बोला जाए तो जलजला हो जाएगा. रणवीर यहां तक कह देते हैं कि शाहरुख ऐसा कर नहीं पाएंगे, जिस पर किंग खान ना सिर्फ इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं बल्कि अपनी हर बड़ी फिल्म के डायलॉग को भी बोलते हैं.
जब ऑनस्क्रीन समधन संग आलोक नाथ ने गाया हार्डी संधू का ये गाना, Video वायरल
मीरा ने लिया शाहिद कपूर से बदला, शेयर की एक्टर की फनी तस्वीरवायरल वीडियो में शाहरुख मोहब्बतें, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, डर, जब तक है जान जैसी फिल्मों के आइकॉनिक डायलॉग को एक सांस में बोलते हैं. शाहरुख का ये अंदाज देख हर कोई हैरान रह जाता है और उनके लिए जोरदार तालियां बजाता है. वैसे वीडियो में शाहरुख की रणवीर के साथ क्यूट मस्ती को भी खूब पसंद किया जा रहा है. शाहरुख रणवीर को कह रहे हैं कि वो उनके साथ बदमाशी कर रहे हैं.
दिल खोलकर कर रहे दान
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पिछली बार फिल्म जीरो में देखे गए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लाप साबित हो गई थी. इस समय शाहरुख कोरोना के बीच दिल खोलकर दान कर रहे हैं और देश की हर संभव मदद करने की कोशिश. उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में अपनी मदद का दायरा काफी बढ़ा दिया है.
aajtak.in