हिजाब वाली गिटारिस्ट: 3 साल पहले जारी हुआ था फतवा, कश्मीरी लड़कियों को मिली थी रेप की धमकी

श्रीनगर में साल 2014 में तीन कश्मीरी लड़कियों के बैंड ने लाइव परफॉर्मेंस दिया था. उसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था और रेप की धमकी भी मिलने लगी थी.

Advertisement
कश्मीरी लड़कियों का बैंड कश्मीरी लड़कियों का बैंड

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

श्रीनगर में साल 2014 में तीन कश्मीरी लड़कियों के बैंड ने लाइव परफॉर्मेंस दिया था. उसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. तीनों लड़कियों- अनिका खालिद, फराह दीबा और नोमा नजीर श्रीनगर के एक ही स्कूल में पढ़ती थीं. उन्हें म्यूजिक में बहुत रुचि थी, इसलिए तीनों म्यूजिक इंस्टीट्यूट में संगीत सीखने गए और उन्होंने वहां अपना बैंड बनाया.

Advertisement

क्या इस रियलिटी शो सिंगर से प्रेरित है 'सीक्रेट सुपरस्टार' की कहानी?

तीनों ने 24 दिसंबर 2014 को श्रीनगर के इनडोर स्टेडियम में एक परफॉर्मेंस दिया था. उनका परफॉर्मेंस ऑडियंस को बहुत पसंद आया था.

मिली रेप की धमकी:

हालांकि परफॉर्मेंस के दो दिन बाद कश्मीर न्यूज नाम के एक फेसबुक पेज ने उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं उन्हें बेशर्म और बिगड़ी हुई लड़कियां मानता हूं. इसके बाद उनके फेसबुक पेज और मोबाइल फोन पर रेप की धमकियां भी मिलने लगी थी.

दंगल से सीक्रेट सुपरस्टार: आमिर की तरह जायरा वसीम भी हैं परफेक्शनिस्ट

जारी हुआ फतवा:

फरवरी 2013 में मुफ्ती बशीर-उद्दीन ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था. मुफ्ती ने कहा था- उन्होंने लड़कियों के खिलाफ इसलिए फैसला सुनाया है क्योंकि इस्लाम में म्यूजिक पर प्रतिबंध है. लड़कियों को गलत चीजें नहीं बल्कि अच्छी बातें सीखनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा- मैंने फतवा जारी कर कहा है कि संगीत समाज के लिए अच्छा नहीं है. भारतीय समाज में सारी बुरी चीजें संगीत के कारण ही हो रही हैं.

मुफ्ती ने कहा- लड़कियों के पैरेंट्स को इन टीनएजर गर्ल्स को सुधारना चाहिए और उन्हें इस्लामिक मूल्य सीखानी चाहिए. उन्हें हजारों लोगों के मनोरंजन का स्रोत नहीं बनाना चाहिए. अगर ये लड़कियां आगे भी कुछ ऐसा करेंगी तो मजूीरन मुझे इनके खिलाफ एक और फतवा जारी करना होगा.

आमिर खान का खुलासा, इस फिल्म में किया करियर का सबसे मुश्किल रोल

उमर अब्दुल्लाह ने किया था लड़कियों का समर्थन:

हालांकि तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह उनके समर्थन में आए थे और उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- मैं आशा करता हूं कि टैलेंटड यंग लड़कियां अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करती रहेंगी और लोगों को उन्हें शांत करने का मौका नहीं देंगी.

लड़कियों ने छोड़ दिया संगीत:

मेल टुडे से बात करते हुए अनिका ने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि बैंड से इतना विवाद खड़ा हो जाएगा. मुझे डर तो नहीं लगता लेकिन अब मुझे म्यूजिक और बैंड में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं मुफ्ती की सलाह का आदर करती हूं और इसीलिए मैंने म्यूजिक छोड़ने का फैसला किया है.

Advertisement

आमिर को भी देना पड़ा सीक्रेट सुपरस्टार के लिए स्क्रीन टेस्ट

अनिका ने कहा कि लोगों ने उनका बहुत सपोर्ट किया है, इसलिए वो उनकी शुक्रगुजार हैं, लेकिन उनका राज्य से बाहर जाकर परफॉर्म करने का या संगीत सीखने का कोई इरादा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement