क्या इस रियलिटी शो सिंगर से प्रेरित है 'सीक्रेट सुपरस्टार' की कहानी?

आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की रिलीज से पहले ये सवाल उठ रहे हैं कि इसकी कहानी ओरिजनल है या किसी से प्रेरित?

Advertisement
जायरा वसीम, नाहिद अफरीन जायरा वसीम, नाहिद अफरीन

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

आमिर खान और जायरा वसीम की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. ये एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपनी पहचान छिपाकर गायकी से ख्याति पाती है. बुर्का पहनकर गाए अपने गानों के वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड करती है.

सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी को असम की एक पॉपुलर रियलिटी शो सिंगर से मिलता-जुलता बताया जा रहा है. ये हैं नाहिद अफरीन. जानकारी के अनुसार, नाहिद के खिलाफ कई इस्लामिक संगठनों ने फतवा जारी किया था. लेकिन नाहिद ने गाना नहीं छोड़ा, वे लगातार पाबंदियों के खिलाफ खड़ी रहीं. फिल्म की फर्स्ट स्क्रीनिंग में सीक्रेट सुपरस्टार देखने वाले एक गेस्ट के अनुसार, ये फिल्म पूरी तरह असम की नाहिद अफरीन से प्रेरित है, जिसे कुछ संगठनों ने गाने से रोक दिया था. फिल्म में ऐसा ही किरदार जायरा वसीम निभा रही हैं, जिसकी गायकी पर उसके पिता ने पाबंदियां लगाई हैं.

Advertisement

दंगल से सीक्रेट सुपरस्टार: आमिर की तरह जायरा वसीम भी हैं परफेक्शनिस्ट

बता दें कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' में अपने रोल को आमिर ने अब तक के करियर का सबसे मुश्किल रोल बताया है. आमिर ने इस रोल के बनने की कहानी से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, One of my toughest roles.

'सीक्रेट सुपरस्टार' में वह म्यूजिक कंपोजर शक्ति कुमार का रोल निभा रहे हैं. इसमें आमिर का लुक उनकी अब तक आई फिल्मों से बिलकुल अलग नजर आ रहा है. उनके बालों का स्टाइल, दाढ़ी, कपड़े, चलने-बोलने का अंदाज सब कुछ काफी अलग और बहुत दिलचस्प है. इस वीडियो में इसी रोल की मेकिंग को बहुत मजेदार अंदाज में दिखाया गया है.

आमिर खान का खुलासा, इस फिल्म में किया करियर का सबसे मुश्किल रोल

Advertisement

किस तरह आमिर की टीशर्ट से लेकर उनके बालों के कट तक कई बार डिस्कशन के बाद सब कुछ फाइनल किया गया. साथ ही अगर आप उनके परफेक्शन की लिमिट देखना चाहें, तो भी ये वीडियो बड़े काम का है. इसमें फिल्म की क्रू से जुड़े अलग-अलग लोग भी आमिर के इस कैरेक्टर को लेकर अपनी बात रख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement