दंगल से सीक्रेट सुपरस्टार: आमिर की तरह जायरा वसीम भी हैं परफेक्शनिस्ट

आमिर खान ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह और सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन जायरा के एक्टिंग स्किल से लेकर उनकी मेहनत की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
आमिर खान और जायरा वसीम आमिर खान और जायरा वसीम

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

एक फिल्म के बाद से ही जायरा वसीम सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं देश-विदेश में भी एक जाना-पहचाना नाम बन गई हैं. बीते साल आई आमिर खान की फिल्म दंगल में उन्होंने रेसलर गीता फोगट के बचपन का रोल किया था.

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो जमकर कमाई की ही, जायरा की एक्टिंग को भी काफी तारीफ मिली. ये तारीफ सिर्फ दर्शक ही नहीं खुद आमिर खान भी करते थक नहीं रहे हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

बता दें कि जायरा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में बिजी हैं. ये उनके करियर की ही नहीं, आमिर खान के साथ भी उनकी दूसरी फिल्म में. इसमें जायरा के साथ काम करने के एक्सीपीरियंस की बात करें, तो आमिर का कहना है कि जायरा एक परफेक्शनिस्ट एक्ट्रेस हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें भी दंगल के लिए ऑडिशन से लेकर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में रोल करने तक जायरा के अब तक के सफर को दिखाया गया है.

सीक्रेट सुपरस्टार दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. इसमें जायरा इंसिया के रोल में होंगी. ये एक ऐसी लड़की का किरदार है, जो सिंगर बनना चाहती है, लेकिन उसके पापा को ये पसंद नहीं है. इस रोल के लिए जायरा ने काफी मेहनत की है.

Advertisement

 अपने अब तक के सफर के बारे में जायरा का कहना है कि एक तरफ जहां नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म दंगल उनके लिए फिजिकली काफी चुनौतीपूर्ण थीं, वहीं अदवित चंदन के डायरेक्शन वाली सीक्रेट सुपरस्टार के लिए उन्हें मानसिक रूप से काफी तैयारी करनी पड़ी.

 आमिर खान का खुलासा, इस फिल्म में किया करियर का सबसे मुश्किल रोल

हालांकि इस बारे में खुद आमिर ने अपने रोल का खुलासा करते हुए कहा था कि ये उनके करियर का अब तक का सबसे मुश्किल रोल है. इस फिल्म में वैसे तो वह कैमियो कर रहे हैं, लेकिन उनकी एक अहम भूमिका है. आमिर ने इस रोल के बनने की कहानी से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था, One of my toughest roles.

'सीक्रेट सुपरस्टार' में वह म्यूजिक कंपोजर शक्ति कुमार का रोल निभा रहे हैं. इसमें आमिर का लुक उनकी अब तक आई फिल्मों से बिलकुल अलग नजर आ रहा है. उनके बालों का स्टाइल, दाढ़ी, कपड़े, चलने-बोलने का अंदाज सब कुछ काफी अलग और बहुत दिलचस्प है.

'सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर लॉन्च, आमिर को देख सपनों में खोईं जायरा

वहीं जायरा ने भी सीक्रेट सुपरस्टार में अपने रोल को वास्तविक बनाने के लिए काफी समय सिंगर मेघना मिश्रा के साथ बिताया है. फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement