दिलजीत और इवांका के बीच में आए मनोज वाजपेयी, बोले 'हम हैं सब पर भारी'

दिलजीत के इस ट्वीट पर इवांका ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई थी. इवांका ने मजाकिया अंदाज में दिलजीत दोसांझ को ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया कहा था. अब इस मीम्स की लड़ाई में मनोज वाजपेयी भी आ गए हैं.

Advertisement
दिलजीत दोसांझ-इवांका ट्रंप-मनोज वाजपेयी दिलजीत दोसांझ-इवांका ट्रंप-मनोज वाजपेयी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:40 AM IST

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. दिलजीत दोसांझ जितना अच्छा गाते हैं उतना ही अच्छे मीम्स भी बनाते हैं. दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के साथ खुद को बैठा दिया था. दिलजीत ने इवांका के साथ ये तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर कर दी थी.

दिलजीत के इस ट्वीट पर इवांका ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई थी. इवांका ने मजाकिया अंदाज में दिलजीत दोसांझ को ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया कहा था. अब इस मीम्स की लड़ाई में मनोज वाजपेयी भी आ गए हैं. मनोज वाजपेयी ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें इवांका और दिलजीत के साथ मनोज वाजपेयी भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Sooryavanshi Trailer: एक्शन से लबरेज अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज

एक तस्वीर में दिलजीत और काइली जैनर के साथ भी मनोज वाजपेयी नजर आ रहे हैं. मनोज वाजपेयी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हम हैं मंगल और पड़ेंगे हम सब पर भारी.'

इवांका के ट्वीट से दिलजीत दोसांझ काफी खुश हो गए थे और उन्होंने लिखा था, 'अतिथि देवो भव: शुक्रिया इवांका ट्रंप. मैं हर किसी को बताना चाह रहा था कि ये फोटोशॉप नहीं है. अगली बार लुधियाना जाना तय है. अब बात करो.'

इसके अलावा इवांका ने उनको लेकर बन रहे अन्य मीम्स पर भी प्रतिक्रिया दी है. दिलजीत दोसांझ को एक यूजर ने बताया था कि उन्होंने बहुत लेट ये प्रतिक्रिया दी है. अब इस पर इवांका ने कहा, 'मैं भारतीयों की गर्मजोशी की सराहना करती हूं. मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं.'

Advertisement

सूर्यवंशी में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी रानी? ऐसी है चर्चा

भारत दौरे के दौरान इवांका ट्रंप ताजमहल गई थीं. यही की तस्वीर है जो दिलजीत दोसांझ ने एडिट कर डाली थी. अब इसमें मनोज वाजपेयी के आने के बाद ट्विटर यूजर्स काफी खुश हो गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा अपने आप में काफी मायने रखता था. इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच कई महत्वपूर्ण डील हुई थीं.

ट्रेडेशनल लुक में नजर आने वाली सपना चौधरी का ये लुक बिल्कुल नया है. सपना के फैन्स को भी उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement