अपनी सिंगिग और एक्टिंग के अलावा दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर इंटरनेशनल स्टार्स की तस्वीरों पर कमेंट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड की वंडर वुमेन गैल गेडोट की तस्वीर पर भी एक फनी कमेंट किया है.
गेडोट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपने बच्चों के लिए सब्जियां काटते हुए देखी जा सकती हैं. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए दिलजीत ने लिखा, अच्छा बात सुन, आज गोभी वाले परांठे बना लेना. दही मैं ले आऊंगा.
गौरतलब है कि दिलजीत ने ये कमेंट पंजाबी में लिखा था. दिलजीत के इस कमेंट को 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने उनके फनी कमेंट की काफी तारीफ भी की है. ऐसे ही एक फैन ने दिलजीत के लिए लिखा, लेजेंडरी आदमी
इससे पहले भी दिलजीत हॉलीवुड स्टार कायली जेनर की तस्वीरों पर कमेंट्स से सुर्खियां पा चुके हैं. हालांकि जेनर के बाद अब वे गेडोट की तस्वीरों में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं.
अक्षय, करीना और कियारा के साथ आ रही है दिलजीत की फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत और कियारा आडवाणी दिखेंगे. यूनीक सब्जेक्ट पर बेस्ड फिल्म का ट्रेलर कॉमिक एलिमेंट से भरपूर है. दिलजीत दोसांझ के पंच दमदार हैं. महज उनकी मौजूदगी हंसाने का दम रखती हैं. प्रेग्नेंसी के कंफ्यूजन से भरी कहानी में करीना-अक्षय की केमिस्ट्री शानदार है. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
aajtak.in