मनोज वाजपेयी के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म, जारी हुआ 'मिसिंग' का नया पोस्टर

मनोज वाजपेयी के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'मिसिंग' का नया पोस्टर जारी हुआ है. ये एक साइको थ्रिलर फिल्म है. नए पोस्टर में प्रमुख भूमिका निभा रही तब्बू नजर आ रही हैं. 6 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म में मनोज वाजपेयी ने तब्बू के पति का रोल किया है. अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं. बता दें कि मनोज वाजपेयी की पत्नी फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं.

Advertisement
फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर

अनुज कुमार शुक्ला

  • ,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

मनोज वाजपेयी के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'मिसिंग' का नया पोस्टर जारी हुआ है. ये एक साइको थ्रिलर फिल्म है. नए पोस्टर में प्रमुख भूमिका निभा रही तब्बू नजर आ रही हैं. 6 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म में मनोज वाजपेयी ने तब्बू के पति का रोल किया है. अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं. बता दें कि मनोज वाजपेयी की पत्नी फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं.

Advertisement

कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा था कि वो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा था, तब्बू उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं. फिल्म में उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया है. फिल्म का स्क्रिप्ट और निर्देशन मुकुल अभयंकर का है. फिल्म की कहानी का अभी बहुत खुलासा नहीं हुआ है.

तब्बू को शादी के लिए टोकते रहते हैं अजय, क्या इस वजह से नहीं हुई

पुलिस अफसर के रोल में अन्नू कपूर

खबर है कि इस फिल्म के लिए अन्नू कपूर ने फ्रेंच भी सीखा. इसमें वो एक जांच पुलिस अधिकारी के रोल में हैं. उन्हें तीन साल की एक लापता बच्ची का मामला सौंपा गया है. अन्नू के रोल को लेकर मुकुल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में वर्षों काम करने के बावजूद वह आज भी अपनी भूमिका पर बारीकी से काम करते हैं.

Advertisement

पहली शादी टूटने के बाद इस मुस्लिम एक्ट्रेस से मनोज बाजपेयी ने की थी दूसरी शादी

मुकुल ने कहा, जब मैंने उनसे (अन्नू से) मॉरीशस पुलिस की भूमिका निभाने की पेशकश की, तो उन्होंने मुझसे शूटिंग से कुछ दिन पहले वहां चलने के लिए कहा. आम तौर पर, अभिनेता तकनीकी दल के साथ यात्रा नहीं करते, लेकिन वह उनके साथ गए. उनके पास पांच दिन थे, वह रोजाना पुलिस स्टेशन जाते और देखते कि वहां की पुलिस कैसे आपराधिक मुद्दों को संभालती है. अपनी भूमिका में प्रमाणिकता लाने के लिए उन्होंने फ्रेंच लाइनें भी सीखीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement