सपना चौधरी के बचाव में उतरे मनोज तिवारी, बोले- किसी भी विरोधी का नहीं किया प्रचार

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा सपना चौधरी बीजेपी में ही हैं और वो पार्टी की एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं. सपना चौधरी ने किसी भी विरोधी पार्टी के नेता के लिए प्रचार नहीं किया है.

Advertisement
सपना चौधरी और मनोज तिवारी सपना चौधरी और मनोज तिवारी

ईशा गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

  • सपना चौधरी के बचाव में मनोज तिवारी
  • गोपाल कांडा के चुनाव प्रचार का था प्लान

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मशहूर डांसर और बीजेपी नेता सपना चौधरी का विरोधी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. ऐसे में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा सपना चौधरी बीजेपी में ही हैं और वो पार्टी की एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं. सपना चौधरी ने किसी भी विरोधी पार्टी के नेता के लिए प्रचार नहीं किया है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय सपना चौधरी ने दिल्ली में प्रचार किया था. लेकिन हरियाणा में उन्होंने किसी भी नेता का के लिए प्रचार नहीं किया है. साथ ही तिवारी ने कहा कि कुछ लोग अगर हमारे नेताओं के पोस्टर लगाकर जीतने की कोशिश कर रहे हैं, तो जनता समझदार है.

दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के प्रत्याशी गोपाल कांडा के लिए सिरसा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए आने का कार्यक्रम था. कांडा के खिलाफ बीजेपी के प्रदीप रतुसरिया किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के विरोध के चलते सपना चौधरी ने गोपाल कांडा के लिए प्रचार करने का कार्यक्रम आखिरी समय में रद्द कर दिया था.

हालांकि कांडा के लिए वोट की अपील करने सपना चौधरी के साथ मीका सिंह भी आने वाले थे. सपना का कार्यक्रम रद्द होने के बाद अकेले मीका सिंह ने चुनाव प्रचार किया. जबकि इससे पहले सपना चौधरी ने गोपाल कांडा के लिए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया.

Advertisement

बता दें कि मशहूर हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई थीं. हरियाणा बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सपना को पार्टी में शामिल कराने वाले मनोज तिवारी के माध्यम से भी पुरजोर प्रयास किया कि सपना चौधरी विधानसभा चुनाव में प्रचार करें. तमाम दबावों को दरकिनार कर सपना चौधरी ने किसी भी विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टी के किसी भी प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं किया. यही वजह रही कि बीजेपी नेता गोपाल कांडा के चुनावी प्रचार में शामिल होने के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement