समर सिंह के भोजपुरी रोमांटिक गाने में सपना चौधरी के हरियाणवी सॉन्ग की एंट्री, वीडियो हुआ वायरल

लगातार हिट गाने दे रहे भोजपुरी सुपरस्टार समर सिंह का एक नया भोजपुरी चईता लॉकडाउन में खूब देखा जा रहा है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें खांटी भोजपुरी के साथ सपना चौधरी के ठेठ हरियाणवी और बॉलीवुड के गानों की लाइनें भी शामिल हैं.

Advertisement
Bhojpuri Video Song (Samar Singh, Sapna Choudhary, भोजपुरी गाना) Bhojpuri Video Song (Samar Singh, Sapna Choudhary, भोजपुरी गाना)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

लगातार हिट गाने दे रहे भोजपुरी सुपरस्टार समर सिंह का एक नया भोजपुरी चईता लॉकडाउन में खूब देखा जा रहा है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें खाटी भोजपुरी के साथ सपना चौधरी के ठेठ हरियाणवी और बॉलीवुड के गानों की लाइनें भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना वायरल हो चुका है.

गाने के बोल हैं, 'आंख जबसे मरले बारअ हमके कॉलेज में' (Aankh Jabse Marle Bara Hamke College Mein). इस गाने को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है. गाने के लेखक हैं आलोक यादव और संगीत दिया है आलोक और मनोज ने.

Advertisement

इस गाने में एक बार फिर समर सिंह और कविता यादव की आवाज को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बीच में हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी का गाना 'तेरी आंख्या का ये काजल' भी शामिल किया गया है.

वहीं, बॉलीवुड फिल्म साजन का गाना 'बहुत प्यार करते हैं' को भी कोरस में सुना जा सकता है. इस गाने को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें वायरल हो रहे इस गाने का वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement