प्रमोशन के क्रम में एक इवेंट में पहुंचे वरुण और आलिया फिल्म के गानों पर जमकर थिरके. इस दौरान वरुण ने आलिया को गोद में उठा लिया.
जालंधर पहुंचे वरुण और आलिया ट्रेडिशनल जैकेट पहनकर पंजाबी लुक में भी नजर आए. उन्होंने स्टेज पर भंगड़ा का भी जबरदस्त परफॉरमेंस दिया. दोनों कलाकारों को देखने पहुंची भीड़ ने भी उनके साथ कदम से कदम मिलाया.
फिल्म कलंक में रूप का किरदार निभा रही आलिया के लिए भी यह फिल्म बेहद महत्वपूर्ण है. इससे पहले आलिया ने राजी, गली बॉय, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी जैसी हिट फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया था. कलंक के बाद आलिया की अपकमिंग मूवीज में ब्रहमास्त्र और आरआरआर शामिल है. आलिया के फैंस आलिया के अलग-अलग शेड्स के लिए कुछ दिन और इंतजार करें.
बदलापुर फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले वरुण धवन कलंक में जफर के किरदार में नजर आएंगे. हालांकि वरुण का बॉलीवुड ग्राफ उतना अच्छा नहीं रहा है मगर उन्होंने हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, एबीसीडी, दिलवाले जैसे फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.