Advertisement

मनोरंजन

तैमूर संग सेल्फी लेने की कोशि‍श, बॉडीगार्ड रखने पर हो रही चर्चा?

पूजा बजाज
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • 1/7

दो दिन पहले ही तैमूर के साथ एक घटना घटी है. अपनी नैनी संग आउटिंग पर निकले तैमूर के साथ एक शख्स ने जबरन सेल्फी क्ल‍िक करने की कोशि‍श की. हालांक‍ि‍ ये शख्स अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि तैमूर की नैनी ने उसे वहां से भगा दिया.

  • 2/7

अब इस बात की चर्चा हो रही है कि इस घटना के बाद पटौदी परिवार तैमूर की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड रखने का प्लान बना रहा है.

  • 3/7

bollywoodlife.com में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही तैमूर के लिए सैफ-करीना बॉडीगार्ड हायर कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/7

हालांकि इस बारे में कोई भी आधि‍कारिक सूचना नहीं है लेकिन तैमूर की सुरक्षा को लेकर सैफ और करीना काफी गंभीर हैं.

  • 5/7

करीना कपूर पहले ही एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि कई बार मीडिया की लगातार तैमूर को मिलने वाली अटेंशन उन्हें परेशान करती है.

  • 6/7

तैमूर अपनी क्यूटनेस के कारण अब तक के सबसे मशहूर स्टार कि‍ड बन चुके हैं. आए दिन मीडिया कैमरा उनकी एक झलक क्लिक करने के लिए बेताब रहते हैं.

Advertisement
  • 7/7

यहां तक कि अब तैमूर भी मीडिया को रिस्पॉन्स करने लगे हैं. तैमूर हाल ही में सैफ अली खान के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आए थे. अब तैमूर के लिए वाकई बॉडीगार्ड रखने की बात कही गई है तो इस स्टार किड की उनके बॉडीगार्ड के साथ पहली तस्वीर का इंतजार रहेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement