Advertisement

मनोरंजन

टशन में निकले देओल ब्रदर्स, रेंज रोवर में सनी, रेड फरारी में दिखे बॉबी

aajtak.in
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड स्टार सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार थे. चुनाव से पहले काफी बिजी चल रहे सनी देओल अब थोड़ा राहत में नजर आ रहे हैं. हाल ही में वह अपनी रेंज रोवर कार में निकलते दिखाई दिए. उनके साथ ही उनके भाई बॉबी देओल भी निकले और वह अपनी रेड फरारी में थे.

  • 2/7

सनी देओल अपनी रेंजरोवर और उनके छोटे भाई बॉबी देओल रेड फरारी में काफी लैविश अंदाज में नजर आ रहे थे.

  • 3/7

सनी देओल के लिए जहां उनका ड्राइवर गाड़ी ड्राइव कर रहा था वहीं बॉबी देओल खुद रेड फरारी ड्राइव करके घर से निकलते नजर आए.

Advertisement
  • 4/7

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल जहां पहली बार एक सांसद के तौर पर गुरदासपुर की जनता की जिम्मेदारियां उठाएंगे. वहीं बॉबी देओल अपनी दो फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं.

  • 5/7

इस साल बॉबी की दो फिल्में रिलीज होने की खबर है. वह फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आएंगे और साथ ही क्लास ऑफ 83 में भी उनका रोल है.

  • 6/7

सनी देओल के अलावा हेमा मालिनी भी इस बार फिर से सांसद बनी हैं. हेमा ने यूपी की मथुरा सीट से चुनाव जीता है.

Advertisement
  • 7/7

(Image Credit: Yogen Shah)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement