Advertisement

मनोरंजन

4 साल में इतना बदल गई बजरंगी भाईजान की मुन्नी, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • 1/8

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' आज भी जब टीवी पर आती है तो बजरंगी की मुन्नी की मासूमियत द‍िल को छू जाती है. फिल्म में मुन्नी का रोल चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा ने न‍िभाया था. हर्षाली ने जब ये फिल्म की थी उनकी उम्र 7 साल थी.

  • 2/8

पहली ही फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली का रोल काफी स्ट्रांग था. हर्षाली अब 11 साल की हो गई हैं. इन चार सालों में हर्षाली के लुक में काफी बदलाव आया है.

  • 3/8

हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में 11 साल की  हर्षाली पहले से बदली हुई सी द‍िख रही है.

Advertisement
  • 4/8

बजरंगी भाईजान में जो मुन्नी बस स‍िर ह‍िलाकर और मुस्कुराकर बात करती है, न‍िजी ज‍िंदगी में वो हर्षाली काफी स्टाइल‍िश है.

  • 5/8

हर्षाली ने अपनी फैमिली और सेल‍ेब्रिटीज के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. हर्षाली को पहली फिल्म से इंडस्ट्री में पहचान मिल गई. हालांकि मुन्नी के रोल के लिए उनका चुनाव 5 हजार बच्चों के बीच हुआ था.

  • 6/8

कृत‍ि सेनन के साथ आए एड से हर्षाली ने कर‍ियर शुरू किया था. हालांकि इन द‍िनों हर्षाली किसी फिल्म प्रोजेक्ट में ब‍िजी होने की बजाय अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

हर्षाली के पसंदीदा हीरो उनके रील लाइफ मामा सलमान खान हैं और पसंदीदा ह‍िरोइन में करीना कपूर और कटरीना कैफ हैं.

  • 8/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement