Advertisement

मनोरंजन

लव रंजन के ऑफिस के बाहर नजर आए दीपिका-रणबीर, पर्दे पर फिर दिखेंगे साथ?

aajtak.in
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • 1/6

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जब भी पर्दे पर साथ आते हैं तो मैजिक क्रिएट करते हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. फिर चाहे वो बचना ए हसीनो हो या तमाशा या ये जवानी है दीवानी, हर फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है.

  • 2/6

अब लगता है दोनों एक बार फिर पर्दे पर साथ आ सकते हैं. दोनों लव रंजन के नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं. दोनों को हाल ही में फिल्म मेकर लव रंजन के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया.

  • 3/6

खबरें हैं कि लव रंजन के नए प्रोजेक्ट में अजय देवगन भी स्टार होंगे. अजय इस फिल्म में रणबीर कपूर के पिता के रोल में नजर आएंगे. फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर आ सकती है.

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि रणबीर-दीपिका इससे पहले कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अगर ये खबर सच हुई तो एक बार फिर दीपिका और रणबीर का जादू पर्दे पर देखने को मिलेगा.

  • 5/6

वर्कफ्रंट पर, दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार अदा करेंगी. कबीर खान इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

  • 6/6

वहीं रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे. फिल्म में आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में होंगे. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement