कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत के इंस्टा अकाउंट पर आजकल सबसे ज्यादा हलचल रहती है. ब्राइडल फोटोशूट हो, दीपक कलाल के फनी वीडियो हो या राखी सावंत की हनीमून फोटोज. शादी के बाद राखी सावंत की हर फोटो चर्चा में है. लेकिन बीते दिनों राखी ने दिल टूटने और रोने वाली तस्वीरें शेयर कीं.
न्यूलीवेड ब्राइड राखी सावंत के इंस्टा वॉल पर ऐसी तस्वीरें देखकर फैंस का चौंकना लाजमी है. इमोशनल करती इन तस्वीरों को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि राखी की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी चल रही है. मगर इससे पहले पैंस ज्यादा आगे की सोचे राखी ने तस्वीरों के पीछे की सच्चाई बयां की है.
राखी ने रोती हुई लड़की की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- लंदन की टिकट बहुत महंगी है. इसलिए रो रही हूं. वैसे राखी के इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- लगता है तलाक हो गया.
कुछ लोग जहां राखी के रोने की वजह पूछ रहे हैं. तो कई जमकर चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने इसे राखी सावंत का नया ड्रामा बताया. दूसरे ने लिखा- अब बोलेगी की शादी टूट गई. ये सब प्लान था. लोग बेवकूफ थोड़ी हैं.
पिछले दिनों राखी ने वीडियो शेयर कर बताया था कि वे अकेले लंदन हनीमून पर जा रही हैं. मगर अब राखी ने बताया कि लंदन की टिकट महंगी है. तो राखी के लंदन ट्रिप पर जाने पर सस्पेंस बना हुआ है.
राखी ने वीडियो में कहा था- ''मैं बहुत खुश हूं कि अगले हफ्ते मैं लंदन, बर्मिंघम और पता नहीं कहां-कहां जा रही हूं. मैं हनीमून के लिए जा रही हूं. लेकिन इस बार मैं अकेले जा रही हूं. क्योंकि मैंने कंगना रनौत की फिल्म क्वीन देखी थी. उसमें कंगना रनौत अकेले हनीमून पर गई थीं.''
राखी सावंत ने 28 जुलाई को मुंबई के होटल में गुपचुप शादी कर सभी को चौंकाया था. हालांकि उनकी शादी को लोग अभी भी ड्रामा बता रहे हैं. क्योंकि राखी ने पति की तस्वीर साझा नहीं की है.