नरगिस फाखरी बी-टाउन की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनका स्टाइल हमेशा ही ध्यान खींचता है. लेकिन इस बार जो देखने को मिला वो काफी हैरान करने वाला था.
नरगिस को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया. वह काफी अलग नजर आ रही थीं. वह तस्वीरें नहीं खिंचवाना चाहती थीं. वह काफी जल्दी में फोटोग्राफर्स से बचती नजर आईं. उन्होंने अपने हाथ से चेहरा ढकने की भी कोशिश की. अब सवाल ये है कि वो अपना चेहरा छिपाना क्यों चाहती थीं.
तस्वीरें गौर से देखने पर तो ऐसा लगता है कि जैसे नरगिस प्रेग्नेंट हैं. तस्वीर में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
हालांकि सूत्रों का कहना है कि यह सिर्फ उनका बढ़ा हुआ वजन है, न कि बेबी बंप. नरगिस पिछले साल बैंजो में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. वह लैक्मे फैशन वीक 2017 में रैंप पर चलती भी नजर आई थीं.
वैसे नरगिस का इंस्टाग्राम देखने पर लगता है कि नरगिस फिटनेस फ्रीक हैं, ऐसे में उनके इस बढ़े हुए वजन की वजह क्या है, ये समझना काफी मुश्किल लग रहा है.