तस्वीर में देखा जा सकता है कि लाल बहादुर शास्त्री के साथ फिल्म सेलिब्रिटीज खड़े हैं. शास्त्री जी के ठीक पीछे बॉलीवुड के भारत कुमार के नाम से मशहूर एक्टर मनोज कुमार नजर आ रहे हैं. उनके लेफ्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड की मां के नाम से मशहूर एक्ट्रेस निरुपा रॉय नजर आ रही हैं.
सिर्फ लाल बहादुर शास्त्री ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है. तस्वीर में वे धर्मेंद्र, सिंगर मुकेश और बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.
इंदिरा गांधी की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है. इसमें वे एक्टर सुनील दत्त और एक्ट्रेस नर्गिस दत्त के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं.
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही फिल्में देखने के शौकीन नहीं हों पर वे फिल्मों के ग्लैमर से अछूते भी नही हैं. स्टार्स की शादी अटेंन करने से लेकर सोशल मीडिया पर उनसे इंटरैक्ट करने तक, नरेंद्र मोदी फिल्मीं सितारों के साथ गहरी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. ये तस्वीर साल 2019 की है. दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में मोदी ने स्टार्स संग एक मीटिंग रखी थी.
कुछ समय पहले ही नरेंद्र मोदी ने विदेशी शो, मैन वर्सेस वाइल्ड में दस्तक दी थी. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ मोदी की तस्वीर.