टीवी सीरियल एफआईआर में च्रदमुखी चौटाला के किरदार से मशहूर हुई कविता कौशिक ने पति रोनित बिस्वास के साथ योगा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी इन तस्वीरों को देखकर आप कविता के ही नहीं रोनित के भी फैन हो जाएंगे.
ताजा तस्वीरों में कविता पति रोनित के साथ योगा करती नजर आ रहीं हैं. कविता और रोनित ने योगा के अलग-अलग आसन की फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. कंधों पर कविता को उठाए रोनित अपने बाइसेप्स का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. वहीं कविता अपनी फ्लेक्सिबल बॉडी फ्लॉन्ट कर रहीं हैं.
टेलीविजन की बोल्ड पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता के फिटनेस फ्रीक होने की बात से सभी वाकिफ हैं. अपनी फिट बॉडी और स्वास्थ का राज वे आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए शेयर करती रहती हैं.
कविता की ये फोटोज लोगों को फिटनेस गोल्स दे रहे हैं. कविता अपनी फोटोज से योगा के लाभ का उदाहरण दे रहीं हैं. उनकी इसी फ्लेक्सिबल बॉडी के कारण कविता हर तरह के डांस स्टाइल और स्टेप्स आसानी से करती हैं.
गौरतलब है कि कविता ने एकता कपूर के कुटुंब सीरियल से टेलीविजन में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें सब टीवी पर प्रसारित एफआईआर सीरियल में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार से लोकप्रियता मिली. एफआईआर के अलावा कविता ने कहानी घर-घर की, रात होने को है, तुम्हारी दिशा, सीआईडी आदि कई सीरियल्स में काम किया है.
कविता ने साल 2017 में अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास के साथ शादी की. दोनों की शादी बड़े ही सादे तरीके से केदारनाथ में हुई थी. यह कपल सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस सेशंस को लेकर काफी एक्टिव रहता है. दोनों आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर योगा से जुड़ी कई तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.