Advertisement

मनोरंजन

मियामी बीच पर एंजॉय करती दिखीं करिश्मा तन्ना, वायरल हैं तस्वीरें

aajtak.in
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • 1/6

टेलीविजन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के सितारे आज कल बुलंदियों पर हैं. नागिन सीरियल में अपनी अदाओं से सभी का दिल जीतने वाली करिश्मा हाल ही में मियामी बीच पर एंजॉय करते हुए दिखीं. 



  • 2/6

उन्होंने अपनी इस ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं. करिश्मा तन्ना ने नीले और सफेद रंग का बीचवीयर पहन रखा है. इस बीचवीयर में उनका लुक और निखर कर सामने आ रहा है.

  • 3/6

करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के साथ किया था. धारावाहिक में वो इंदु विरानी के रोल में नजर आई थीं.

Advertisement
  • 4/6

करिश्मा कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. लेकिन उनका का सबसे यादगार पीरियड बिग बॉस में बीता. बता दें, उस दौरान उनके एक्स बॉयफ्रेंड उपेन पटेल भी बिग बॉस मेें नजर आए थे. उस सीजन में वो फाइनल तक पहुंची थीं.

  • 5/6

सिर्फ यहीं नहीं, करिश्मा तन्ना ने अपने जलवे बड़े पर्दे पर भी बिखेरे हैं. उन्होंने संजू फिल्म में एक कैमियो रोल किया था. आज की बात करें तो करिश्मा का शो नागिन टीआरपी के मामले में सबसे आगे हैं.

  • 6/6

करिश्मा तन्ना आॉल्ट बालाजी की वेब सीरीज कर ले तू भी मोहब्बत के तीसरे सीजन में नजर आने वाली है. इसका ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है.  इसमें राम कपूर और साक्षी तंवर मुख्य किरदार में  दिखेंगे.

( सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement