टेलीविजन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के सितारे आज कल बुलंदियों पर हैं. नागिन सीरियल में अपनी अदाओं से सभी का दिल जीतने वाली करिश्मा हाल ही में मियामी बीच पर एंजॉय करते हुए दिखीं.
करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के साथ किया था. धारावाहिक में वो इंदु विरानी के रोल में नजर आई थीं.
करिश्मा कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. लेकिन उनका का सबसे यादगार पीरियड बिग बॉस में बीता. बता दें, उस दौरान उनके एक्स बॉयफ्रेंड उपेन पटेल भी बिग बॉस मेें नजर आए थे. उस सीजन में वो फाइनल तक पहुंची थीं.
सिर्फ यहीं नहीं, करिश्मा तन्ना ने अपने जलवे बड़े पर्दे पर भी बिखेरे हैं. उन्होंने संजू फिल्म में एक कैमियो रोल किया था. आज की बात करें तो करिश्मा का शो नागिन टीआरपी के मामले में सबसे आगे हैं.