Advertisement

मनोरंजन

करीना-मलाइका-अमृता अरोड़ा की टैरेस पार्टी, शानदार हैं तस्वीरें

aajtak.in
  • 19 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/7

बीटाउन में करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की दोस्ती एक मिसाल है. यह गर्ल गैंग अक्सर पार्टीज में एक साथ नजर आ जाती हैं. हाल ही में इस गर्ल गैंग ने टैरेस पार्टी मनाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की.

पार्टी में करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा का आउटफिट एक जैसा था. करीना ने एडीडास की ब्लैक टॉप और मलाइका ने रेड टॉप के साथ जींस टीमअप किया था.

  • 2/7

जहां एक तरफ पार्टी में मलाइका और करीना कूल आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं, वहीं अमृता ने ब्लैक टॉप और फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट पहना है. पार्टी में आए अन्य मेहमान भी कूल कपड़ों में नजर आए.


  • 3/7

पार्टी में तीनों सहेलियां मस्ती करती नजर आईं. करीना और अमृता ने एक दूसरे को हग करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. बीटाउन में करीना और अमृता की दोस्ती के किस्से सभी जानते हैं. दोनों एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं और सारी बातें शेयर करती हैं.


Advertisement
  • 4/7

टेरेस पार्टी में अमृता के पति शकील लदक भी नजर आएं. दोनों ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में अमृता अपने पति शकील को गाल पर किस कर रही हैं.

  • 5/7

हाल ही में मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर के साथ अस्पताल में दूसरी बार स्पॉट किया गया था. दूसरी बार उन्हें अस्पताल में साथ देखे जाने पर मलाइका की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे थे.


  • 6/7

करीना ने कुछ दिनों पहले अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग खत्म की है. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ हैं.

Advertisement
  • 7/7

हाल ही में अमृता की ब्लैक एंड वाइट ड्रेस की यह तस्वीर को लेकर खूब चर्चा हुई थी. नताशा पूनावाला के बैश में पहुंची अमृता के इस ड्रेस ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था.

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement