वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद करीना कपूर खान लंदन में छुट्टियां मनाने पहुंचीं. उनके साथ करिश्मा कपूर भी हैं. इस दौरान करीना के बेटे तैमूर भी वैकेशन एंजॉय कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर रणविजय सिंह की पत्नी प्रियंका ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें करीना लंच पार्टी करती नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "जब मम्मियां ब्रेक लेती हैं."
एक वीडियो में तैमूर रणविजय सिंह की बेटी कैनात के साथ मस्ती कर रहे हैं.
दरअसल, करीना रणविजय की फैमिली के साथ जू में हैं. जहां दोनों के बच्चे एंजॉय कर रहे हैं.
हाल ही में करीना कपूर की बहन करिश्मा का 44 वां जन्मदिन भी लंदन में मनाया गया.
बता दें कि लंदन में भी करीना के बेटे तैमूर की दीवानगी है, वहां भी इस स्टार किड को लोगों ने कैमरे में कैद करना चाहा, जिस पर सैफ ने नाराजगी जाहिर की.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई करीना और सोनम की फिल्म ''वीरे दी वेडिंग'' ने शानदार कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के साथ फिल्म ने लोगों के दिलों में भी एक खास जगह बनाई.