फिल्म दंगल से अपनी पहचान बनाने वालीं फातिमा सना शेख एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उन्हें अपने दंगल को-स्टार अपारशक्ति खुराना के साथ कई बार देखा गया है.
अपारशक्ति आयुष्मान खुराना के भाई हैं. उन्होंने दंगल में फातिमा के कजिन की भूमिका की थी.
हाल ही में दोनों को एक बार फिर साथ देखा गया. अपारशक्ति और फातिमा की केमिस्ट्री गजब है.
फातिमा ने दंगल में गीता फोगट का किरदार निभाया था, जबकि अपारशक्ति उनके कजिन ओमकार के रोल में थे.
इस समय फातिमा जहां आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में बिजी हैं, वहीं अपारशक्ति 'स्त्री' और 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' जैसी फिल्में कर रहे हैं.
बता दें कि 'कुमकुम भाग्य' की बुलबुल यानी मृणाल ठाकुर ने आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को करने से इंकार कर दिया था.
बाद में उनका किरदार फातिमा सना शेख को मिल गया