यूं तो पंच के दम वाले वन-लाइनर हमको हर भाषा में मिलेंगे लेकिन कुछ बातों को बस हिंदी में कहने का ही मजा है. अब 'रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं' को ही ट्रांसलेट करके देख लें. किसी और भाषा में दिखेगा इतना दम!
वैसे नई फिल्मों में भी ऐसे वाक्यों की कम नहीं है. ये लिस्ट देखें और याद करें कि इससे पहले कितनी बार आप इनको बोल व सुन चुके हैं.
रांझणा:
'लड़की और रॉकेट इंसान को कहीं भी ले जा सकते हैं'
सुल्तान:
'शेर की दहाड़ से और सुल्तान की मार से सारी दुनिया डरती है...'
फैन:
'जो मजा अपनी पहचान बनाने में है वो दूसरों की परछाई बनने में नहीं'
दिलवाले:
'दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब दिलवाले नहीं होते'
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स:
हम थोड़े से बेवफा क्या हुए, आप तो पूरे ही बदचलन हो गए!
फ्रीकी अली:
'घमंड तो हम पहाड़ का तोड़ दें, तू क्या चीज है बे..'
द डर्टी पिक्चर:
एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट....
वांटेड:
'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता'
जन्नत:
'क्रिकेटर और फिल्म स्टार्स में ज्यादा फर्क नहीं होता... दोनों की जवानी खत्म तो कहानी खत्म'
मुन्नाभाई एमबीबीएस :
इस फिल्म से चली 'जादू की झप्पी' मुश्किल सिचुएशन को भी आसान कर देती है.