Advertisement

मनोरंजन

बचपन में हिना खान की बकरीद, इस चीज का करती थीं इंतजार

पूजा बजाज
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान सोशल मीडिया में छाई रहती हैं. इसकी वजह ख़ास मौकों पर सोशल मीडिया में उनकी मौजूदगी है. भला हिना खान बकरीद को कैसे मिस कर देतीं. प्रशंसकों के लिए बकरीद के मौके पर उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 2/10

फोटो में हिना खान को उनकी ईद स्पेशल ड्रेस में देखा जा सकता है. काम में व्यस्त रहने वाली हिना खान ने इस बार बकरीद पर खासतौर से तैयार होने का फैसला किया.

  • 3/10

TOI को दिए गए इंटरव्यू में हिना खान ने बकरीद को लेकर अपने बचपन की यादों को ताजा किया.

Advertisement
  • 4/10

हिना ने बताया कि जब वह श्रीनगर में रहती थीं तो कैसे ईद के मौके पर नए कपड़े और कई चीजों का क्रेज रहता था. उन्होंने बताया, "उन्हें छोटी ईद पर चांद निकलने का इंतजार रहता था ताकि चांद दिखे और फिर वो अगले दिन नए कपड़े पहनकर सज-धज जाएं."

  • 5/10

हिना खान ने कहा, "वो एक अलग ही माहौल होता था. कजिन बहनों में एक-दूसरे से अच्छे कपड़े पहनने की होड़ मची रहती थी." हिना बोलीं, "लेकिन अब वो चार्म नहीं रहा, क्योंकि अपने काम के चलते हम रोज ही कि‍तनी ही ड्रेसेज बदलते हैं. इसलिए अब कुछ नया जैसा एहसास नहीं होता."

  • 6/10

हिना ने ईद से जुड़ी अपनी बचपन की यादों के बारे में कहा, "हम सभी बच्चोें को ईद के मौके पर सबसे ज्यादा ईदी का इंतजार होता था. हम इस बात को लेकर रोमांचित होते कि कौन सा रिश्तेदार ईदी के तौर पर कितने रुपये देगा. इसके बाद भी हम झोल करते थे. हम मां को नहीं बताते थे कि कितने पैसे मिले हैं, अगर 500 मिले हैं तो उन्हें सिर्फ 200 रु बताएंगे ताकि बाकी पैसे अपने पास रख सकें."

Advertisement
  • 7/10

हिना खान ने बकरीद पर बनने वाले खास पकवानों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "उनकी नानी कई तरह की चटनियां बनाती थीं. इसके अलावा शीर खुरमा, टिक्के और जायकेदार  लंच का भी लुत्फ उठाया जाता था."

  • 8/10

हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ये तस्वीर को शेयर की है.

  • 9/10

बकरीद पर गोल्डन कुर्ती प्लाजो सूट में हिना खान खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी की ये ड्रेस डिजाइनर  Ashish and Shefali के कलेक्शन से है.

Advertisement
  • 10/10

हिना खान ने इंस्टा पर ये तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को ईद मुबारक कहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement