Advertisement

मनोरंजन

क्या फरहान की एक्स वाइफ 16 साल छोटे इस शख्स को कर रहीं डेट?

महेन्द्र गुप्ता
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/7

फरहान अख्तर और अधूना भवानी का 17 साल पुराना मैरिटल रिलेशन अक्टूबर 2016 में टूट गया था. 2017 में दोनों का ऑफिशियली अलग हो गए. इसके बाद फरहान और अधूना के अफेयर की अपुष्ट खबरें लगातार आती रहीं. अब एक बार फिर अधूना भवानी चर्चा में हैं.

  • 2/7

अब अधूना ने एक पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे डिनो मोरिया के भाई निकोल मोरिया के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा Saltnpepper hair is so sexy.

  • 3/7

कुछ महीने पहले भी अधूना ने निकोल के साथ तस्वीरें शेयर की थी. इसके बाद खबरें तेज हो गई कि वे निकोल को डेट कर रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

अधूना और निकोल ने साथ में इंडिया की फर्स्ट ऐमचुर फुटबॉल लीग जॉइन की थी. इस दौरान दोनों कई बार साथ दिखे.

  • 5/7

अधूना के एक्स हसबैंड फरहान अख्तर ने भी इन तस्वीरों पर कमेंट किया था.

  • 6/7

कुछ महीने पहले अधूना ने एक कविता भी फरहान के लिए पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने लिखा था, मेरे बच्चों के पिता एक अच्छे इंसान हैं और मेरा प्रेमी एक सहनशील व्यक्त‍ि‍.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि निकोल अधूना से 16 साल छोटे हैं. निकोल की उम्र 35 साल बताई जाती है, जबकि अधूना की उम्र 51 साल है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement