लेकिन कटरीना कैफ के लिए बॉलीवुड में एंट्री करना बेहद मुश्किल
रहा. फिल्म बूम से पहले कटरीना को महेश भट्ट की फिल्म 'साया' में कास्ट किया
गया था. कटरीना ने दो दिन तक फिल्म की शूटिंग भी की. मगर 2 दिन की शूटिंग के बाद ही उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया
था.
(लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी संग कटरीना कैफ की ये फोटो खूब चर्चा में रही)
कटरीना ने बताया था, "कुछ समय बाद में सलमान से मिली. उस वक्त मैं रो रही थी और
वो सिर्फ हंस रहे थे. मुझे लगने लगा कि वो कितने मतलबी हैं. मुझे लगा कि
मेरा करियर खत्म हो गया है और मुझे अपनी पहली फिल्म से बाहर कर दिया गया है
और यह मेरे जीवन का अंत है."
कटरीना ने कहा, "सलमान ने आखिर में मुझे शांत किया और
कहा आप समझ नहीं रही हैं, इसका कोई मतलब नहीं है. ये चीजें होती हैं. आप
देखेंगी. बस अपना ध्यान रखें और कड़ी मेहनत करें. सब ठीक होगा."
अगर कटरीना को फिल्म साया से निकाला नहीं गया होता तो आज बूम की जगह साया उनकी डेब्यू फिल्म होती.
कटरीना ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया. उन्होंने सलमान की बात मानकर एक्टिंग स्किल में सुधार किया और अपने हिंदी पर भी वर्क किया. आज कटरीना टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं.
अब वो अक्षय कुमार संग फिल्म सूर्यवंशी में नजर
आएंगी. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.